Suchnaji

Assembly Election Update: झारखंड और महाराष्ट्र में अभी क्यों नहीं हो रहे चुनाव, खुला राज

Assembly Election Update: झारखंड और महाराष्ट्र में अभी क्यों नहीं हो रहे चुनाव, खुला राज
  • महाराष्ट्र में कई चरण में होंगे चुनाव।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) (ECI) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir and Haryana Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: छुट्टी को लेकर पर्सनल डिपार्टमेंट की दखल पर हंगामा, प्रबंधन का आया जवाब

लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान होना फिलहाल बचा है। लेकिन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों ही राज्य में देरी से चुनाव कराए जाने के कई महत्वपूर्ण कारण बता दिए है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र काफी बड़ा स्टेट हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से लेकर विधानसभाओं की संख्या और मतदाताओं की तादाद अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL E0 रिजल्ट में बड़ी धांधली का आरोप, 109 के बजाय 81 कर्मचारी ही बने अधिकारी, 28 कर्मी को नुकसान

ऐसे में यहां एक चरण में चुनाव संभव नहीं है। यहां कई चरण में चुनाव कराने पड़ेंगे। फिलहाल त्यौहारी सीजन है। कई चरण में चुनाव के चलते त्यौहारों की तिथियां भी बीच में पड़ेगी। त्यौहारी सीजन में हरेक व्यक्ति की सहभागिता से लेकर बाजार भी संलग्न रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL E0 रिजल्ट में बड़ी धांधली का आरोप, 109 के बजाय 81 कर्मचारी ही बने अधिकारी, 28 कर्मी को नुकसान

फिलहाल है कई त्यौहार

आगामी दिनों में 11 दिनों तक चलने वाला श्री गणेश उत्सव है। 15 दिन चलने वाला पितृ पक्ष है। नौ दिनों तक देवी पूजन का महापर्व नवरात्रि भी आने वाला है। पांच दिन चलन वाला दीपावली पर्व है। फिर चार से पांच दिन चलने वाला महापर्व छठ पड़ने वाला है।

इसलिए महाराष्ट्र में चुनाव बाद में संपन्न कराए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि हम दो-दो प्रदेश में इलेक्शन करवाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: पुलिस लाइन में खून-खराबा, महिला सिपाही समेत 4 की गला रेत कर हत्या, पति ने की आत्महत्या

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117