- महाराष्ट्र में कई चरण में होंगे चुनाव।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) (ECI) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir and Haryana Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान होना फिलहाल बचा है। लेकिन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों ही राज्य में देरी से चुनाव कराए जाने के कई महत्वपूर्ण कारण बता दिए है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र काफी बड़ा स्टेट हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से लेकर विधानसभाओं की संख्या और मतदाताओं की तादाद अधिक है।
ऐसे में यहां एक चरण में चुनाव संभव नहीं है। यहां कई चरण में चुनाव कराने पड़ेंगे। फिलहाल त्यौहारी सीजन है। कई चरण में चुनाव के चलते त्यौहारों की तिथियां भी बीच में पड़ेगी। त्यौहारी सीजन में हरेक व्यक्ति की सहभागिता से लेकर बाजार भी संलग्न रहता है।
फिलहाल है कई त्यौहार
आगामी दिनों में 11 दिनों तक चलने वाला श्री गणेश उत्सव है। 15 दिन चलने वाला पितृ पक्ष है। नौ दिनों तक देवी पूजन का महापर्व नवरात्रि भी आने वाला है। पांच दिन चलन वाला दीपावली पर्व है। फिर चार से पांच दिन चलने वाला महापर्व छठ पड़ने वाला है।
इसलिए महाराष्ट्र में चुनाव बाद में संपन्न कराए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि हम दो-दो प्रदेश में इलेक्शन करवाएंगे।