चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार

  • एसएफआईओ ने हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को नोटबंदी के दौरान उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट(Chartered Accountants) ध्यान दें। छोटी सी चूक या जानबूझकर की गई लापरवाही भारी पड़ने वाली है। कागजात के साथ हेराफेरी करने वाले जेल भेजे जा रहे हैं। नया मामला हैदराबाद (Hyderabad) में पकड़ा गया है, जहां सीए (CA) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP NEWS: कर्मचारी-अधिकारी के बेटी-बेटा की शादी पर घर में रंगाई कराएगा Bhilai Steel Plant

विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, गंभीर कपट अन्‍वेषण कार्यालय (Investigation office) (एसएफआईओ), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त के सहयोग से कार्रवाई की गई है। नित्यांक इंफ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Nityank Infrapower & Multiventures Private Limited) के अभियोजन के संबंध में जारी किए गए समन का अनुपालन करने में विफल रहने पर पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट नलिन प्रभात पांचाल को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा: SAIL प्लांट के मंदिरों में सांसद, विधायक और डायरेक्टर इंचार्ज की हाजिरी, BSP-RSP के चंद्रयान में विराजे भगवान विश्वकर्मा, BSL में भी आस्था का मेला

एसएफआईओ के अधिकारियों ने नोटबंदी की अवधि के दौरान नित्यांक इंफ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Nityank Infrapower & Multiventures Private Limited) की भूमिका की जांच की और विशेष अदालत तीन अतिरिक्‍त मेट्रोपॉलिटन सेशन जज (Metropolitan Sessions Judge), हैदराबाद (विशेष अदालत) के समक्ष इस कंपनी और व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

समन जारी किए जाने के बावजूद श्री पांचाल हैदराबाद में विशेष न्यायालय (Special Court ) के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उनकी गिरफ्तारी विशेष अदालत  हैदराबाद द्वारा जारी किए गए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट (Non-Bailable Arrest Warrant ) के अनुसार की गई थी। उन्‍हे 13.09.2023 को हैदराबाद की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व CGM सेफ्टी जीपी सिंह चौथी बार बने डायरेक्टर…