बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना: सीएम भूपेश बघेल ने पहलवानों को दी बड़ी सौगात

  • राजधानी रायपुर में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी : निखरेगी पहलवानों की प्रतिभा

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में अखाड़ों के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही पहलवानों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना आरंभ की जाएगी।

इसके साथ ही राजधानी रायपुर (Raipur) में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी खुलेगी जिसके माध्यम से इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को तैयार किया जाएगा। राज्य में कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ये दो बड़ी घोषणाएं नागपंचमी पर्व के अवसर पर की।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

इसके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में मल्लखांब जैसे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित (Encourage to Sports) करने के लिए भी अकादमी की घोषणा कर चुके हैं। बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों का सुंदर वातावरण पुनः तैयार करना है। साथ ही हमारे प्रदेश की कुश्ती की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना है।

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

बजरंगबली प्रोत्साहन योजना के माध्यम से अखाड़ों का संरक्षण और संवर्धन भी हो सकेगा। जिन अखाड़ों में पहले पहलवानों की कुश्तियां दिखा करती थी जहां पहलवान अपने दांव पेंच दिखाया करते थे लेकिन अब वहां सूना पसरा रहता है। इस योजना के माध्यम से इन अखाड़ों को पुनर्जीवन मिल सकेगा और एक बार पुनः यहां पहलवानों के दांव पेच देखने मिलेंगे और प्रदेश के तथा देश के प्रतिभाशाली पहलवान यहां से भी तैयार हो सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन

इसके साथ ही राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी भी शुरू की जाएगी। इस आकदमी के माध्यम से कुश्ती की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करेगी। भारत में तथा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कुश्ती की बड़ी समृद्ध vपरंपरा रही है। धोबी पछाड़, धाक, झोली जैसे दांवपेच अखाड़ों से निकलकर हमारी जुबान में भी पहुंच गए हैं। इससे पता चलता है कि कुश्ती का खेल हमारी परंपरा का कितना गहरा हिस्सा रहा है इस परंपरा को पुनः सहेजने के लिए ये दो बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

ये खबर भी पढ़ें: देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा:  सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक

खास बात यह है कि यह घोषणा नाग पंचमी के मौके पर हुई है नाग पंचमी का त्यौहार कुश्ती के दंगलों के लिए जाना जाता है। लोग उत्साह से त्योहार के दौरान अखाड़े में जुटते हैं। बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना आरंभ होने से अगली नाग पंचमी में बहुत सारे अखाड़ों में पहलवानों की और दर्शकों की धूम दिखेगी और अगली बार छत्तीसगढ़ के लोग नाग पंचमी और ज्यादा उत्साह से मना सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP बर्नपुर अस्पताल में 1 दिन के बच्चे की मौत और जांच रिपोर्ट पर आ रही ये बात, बवाल तय