Bhilai: सेक्टर 10 के गुंडिचा मंडप में राम कथा ने बटोरी वाहवाही, नन्हें कलाकार सम्मानित

कल लौटेंगे महाप्रभु श्री मंदिर, महापौर करेंगे छेरा-पहरा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर-4 के द्वारा सेक्टर-10 में निर्मित भव्य और दिव्य गुंडिचा मंडप में रविवार को सात दिवसीय श्री भागवत कथा का हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।

GARGI STORE

संगीत संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य नाटिका ‘राम कथा’ का मनमोहक और भावपूर्ण आयोजन किया गया। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।
राम कथा की नृत्यमयी प्रस्तुति ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित संगीत संध्या में ‘शिव शक्ति एकेडमी’ समूह के द्वारा प्रस्तुत ‘राम कथा’ नृत्य नाटिका ने आरंभ से लेकर समापन तक दर्शकों को बांधे रखा।

सुनैना नायर के बेहतरीन निर्देशन में 28 नन्हें कलाकारों ने अपनी उल्लेखनीय और मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आकर्षित कर दिया। कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को बार-बार ताली बजाने के लिए प्रेरित किया।

राम वनवास से लेकर सीता हरण, राम रावण युद्ध, भगवान राम की अयोध्या में वापसी से लेकर राम मंदिर स्थापना तक के दृश्यों को नृत्य नाटिका के द्वारा मंच से जीवंत प्रस्तुत किया गया।

नन्हें कलाकार हुए सम्मानित

इस सांस्कृतिक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नल हर शरणजीत कौर और समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी, समिति के महासचिव सत्यवान नायक विशेष तौर पर मौजूद रहे। सांस्कृतिक आयोजन का संयोजन त्रिनाथ साहू और रंजन महापात्र ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल हर शरणजीत कौर के द्वारा समस्य प्रस्तुतकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

-बहुड़ा रथयात्रा में मेयर करेंगे छेरा-पहरा

कल यानी सोमवार 15 जुलाई को गुंडिचा मंडप सेक्टर-10 से बहुड़ा रथ यात्रा निकलेगी। यह रथ यात्रा सोमवार को दोपहर तीन बजे निकाली जाएगी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी स्वामी सेक्टर-4 स्थित मंदिर वापस लौटेंगें। इस बहुड़ा रथयात्रा में भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल मुख्य अतिथि के तौर पर छेरा-पहरा का कार्यक्रम सम्पन्न करेंगें।

साधना गोयल के नेतृत्व में “स्वर गंगा” ने जमाया रंग 

संगीत संध्या में “स्वर गंगा” ग्रुप के बेहतरीन भजन और भक्ति संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। साधना गोयल के नेतृत्व में “स्वर गंगा” के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।

इस संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक एमके गोयल तथा समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन त्रिनाथ साहू तथा रंजन महापात्र ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी गायकों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

-सफलता के पीछे इनका हाथ

इस महा उत्सव को सफल बनाने में मंदिर समिति सहित सेक्टर-4 के निवासी, सेक्टर-10 के रहवासी, प्रभश्री जगन्नाथ स्वामी के भक्तगणों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुमूल्य योगदान रहा। इसमें प्रमुख हाथों की बात की जाए तो श्री जगन्नाथ समिति समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी, समिति के महासचिव सत्यवान नायक, समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, अनाम नाहक, डी.त्रिनाथ, बसंत प्रधान, बीसी.बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, राजू बेहेरा, रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा, वीके.होता, कैलाश पात्रो, शंकर दलाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।