Bhilai Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस से 124 कर्मचारी बन चुके कर्म शिरोमणि, अब इनकी बारी

  • ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मवीरों को मिला कर्म शिरोमणि सम्मान।
  • पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए एक प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग (Blast Furnace Department) में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, फरवरी 2024 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से मास्टर आपरेटर (ब्लास्ट फर्नेस) सतीष कुमार रवानी एवं ओसीटी (ब्लास्ट फर्नेस) दिग्विजय सिंह को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए एक प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL BSP के पूर्व CGM जीपी सिंह ने संभाली सेफ्टी सर्कल की कमान, देशी-विदेशी कंपनियों को पढ़ा रहे सुरक्षा संस्कृति

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबन्धक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में ब्लास्ट फर्नेस की चुनौतियों एवं संयंत्र के लाभ के लिए दैनिक कार्य में किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों पर विशेष जोर देते हुए सभी पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

ये खबर भी पढ़ें :  Stock Market News: कोल इंडिया, SAIL, टाटा, अंबानी और  Adani तक का शेयर औंधे मुंह गिरा

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक महाप्रबन्धक (कार्मिक) बीजू जॉर्ज ने कार्यक्रम के महत्व एवं योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य, अपने कार्य स्थल में सुरक्षा के मानक मापदंडो के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों का सम्मान करना है।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

उन्होनें जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक ब्लास्ट फर्नेस विभाग से 124 कार्मिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

समारोह में अन्य वरिष्ठ अधिकारी राजेश गायकवाड़, विवेक वर्मा, गुज्जू श्रीनिवास, विकास नशीने एवं पवन वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपने-अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ अपने कार्यानुभवों को साझा किया और उन्हें बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) मदन मोहन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी सोहेल अहमद, ममता एवं दिव्या का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल