
- स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) टी गोविन्द के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में एसएमएस-2 के श्रमवीरों अर्जुन सिंह गधवाल (सी.सी.एस -एस.बी.एस.), तारकेश्वर प्रसाद वर्मा (सी.एस- प्रचालन), हेनरी अमित, (सी.सी.एस-प्रचालन), सोहन दास मानिकपुरी (सी.सी.एस.-यांत्रिकी), उदय राम (सी.सी.एस.- प्रचालन), कौशल प्रसाद वर्मा (सी.एस.-विद्युत), सोहन लाल सोनटेके (एस.बी.एस.-प्रचालन), अजय कुमार मौर्या (एस.बी.एस.-विद्युत), राजेश कुमार चौरसिया (सी.एस. -प्रचालन) को माह जनवरी से मार्च 2025 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में श्रमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है। आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कई कठिन कार्यो को अंजाम दिया है।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एचआर-स्टील जोन-2) आरके ठाकुर ने किया तथा पूरन लाल साहू ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।