Suchnaji

Bhilai Steel Plant: हिंदी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, तेलुगु Multilingual Drama Competition में इन्हें मिला अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant: हिंदी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, तेलुगु Multilingual Drama Competition में इन्हें मिला अवॉर्ड
  • बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता में दुर्ग-भिलाई के कुल 17 नाटक मंडलियों ने भाग लिया।दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न भाषाओं में पांच नाटक प्रस्तुत किए गए थे।
  • बीएसपी द्वारा नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में आयोजित बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का समापन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग ने सेक्टर-1 स्थित नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में चार दिवसीय प्रतिष्ठित बहुभाषी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष (ओए) और सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर थे।

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर सचिव (ओए) परविंदर सिंह, सहायक महाप्रबंधक (एक्सेक्यूटीव सेल) ओ प्रेम सागर, उप-प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) डेनिस क्रिस्टी और सहायक प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक उपस्थित थे। साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ श्रद्धा मिश्रा, यश ओबेरॉय और डीपी देशमुख भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एनके बंछोर ने अपने संबोधन में कहा कि यद्यपि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी के कारण तीन वर्षों के बाद आयोजित की जा रही है, लेकिन इसकी भव्यता 1977 से बरकारार है। प्रतियोगिता की तरह ही बरकार है।

रंगमंच जीवन की एक रंगीन तस्वीर को दर्शाते हैं और नाटक के हर पात्र में भावनाएं, अभिनय होती हैं वो प्रत्येक तत्व चित्र के प्रत्येक रंगों जैसा है।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में से एक यश ओबेरॉय ने अपने संबोधन में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित बहुभाषीय नाटक प्रतियोगिता के पहल की सराहना की और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र उन चुने संगठनों में से एक है जो अभी भी थियेटर के साथ कलाओं और कलाकारों को संरक्षण दे रहा है।

“सपना” ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार जीता

कोरस थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक “सपना” ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि गीता आर्ट्स के नाटक “पुकार” ने दूसरा और योगी संदन ग्रुप के नाटक “द मैरिज प्रपोजल” ने तीसरा पुरस्कार जीता।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आदि सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 20 पुरस्कार दिए गए। समापन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

17 नाटक मंडलियों ने भाग लिया

इस चार दिवसीय बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के कुल 17 नाटक मंडलियों ने भाग लिया, जहां प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक हिंदी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, तेलुगु आदि विभिन्न भाषाओं में पांच नाटक प्रस्तुत किए गए।

क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सुप्रियो सेन ने समापन समारोह का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

समापन समारोह के दौरान, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नाटक मंडलियों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में थिएटर प्रशंसकों के साथ बीएसपी के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

अनुराग बसु और सुब्रत बोस को भी यहीं मंच मिला

उल्लेखनीय है कि, बॉलीवुड फिल्म-निर्देशक अनुराग बसु और सुब्रत बोस सहित अनेक प्रख्यात कलाकारों को भी इस प्रतियोगिता ने मंच देने का कार्य किया है।

इस बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के स्थानीय कलाकारों के नाट्य कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं रंगकर्म अभ्‍यास के लिए तैयार करना है, जिससे व्‍यावहारिक कौशल की विविधता को विकसित और संचित किया जा सके।