- वीडियो वायरल होने पर रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान। चारों अपराधियों पर कार्यवाही।
- रेलवे ने रायपुर स्टेशन के सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील किया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेलवे (Railway) पर अक्सर सवाल उठते हैं। लेकिन, कार्रवाई के मामले में तारीफ भी होती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station, capital of Chhattisgarh) पर एक ऐसी घटना हो गई, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। चोरी के आरोप में 4 लोगों ने एक युवक को बांधकर घसीटते हुए ले गए। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। देखते ही देखते रेलवे प्रशासन हरकत में आया और सीधी कार्रवाई कर दी गई। घसीटने वाले 4 लोगों को जेल जाना पड़ा। लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया। साथ ही आरपीएफ जवानों को भी सस्पेंड करके बड़ा मैसेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल (South East Central Railway Raipur Railway Division) में 26 जुलाई की रात तीन 3:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने 1 आदमी की पिटाई की है और उसका पैर बांधकर घसीटने का विडियो वायरल हुआ। तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर उक्त अमानवीय कृत्य करने वाले लड़को की जानकारी ली गई, जो सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे। चारों आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।
युवक की पहचान कर ली गई
आखिरकार युवक के माता-पिता का पता लगा लिया गया। पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा रायपुर ने एफआइआर लिखवाई। पुत्र मयंक तिवारी को स्टेशन के 4 वेंडरो द्वारा मारपीट गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी देने बाबत लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध दर्ज किया गया।
रस्सी से बांधकर घसीटने वाले ये युवक
रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के स्टाल वेंडर 1. अंकित मिश्रा, 2. आशुतोष पटेल, 3. सुनील शुक्ला, 4. बसंत प्रधान द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। सभी आरोपियों को अपराध संख्या 48/24 बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया है। एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया गया, जहा से न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल का आदेश दिया गया।
सीनियर डीसीएम ने दिखाई सक्रियता, स्टॉल सील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी (Senior Divisional Commercial Manager Avadhesh Kumar Trivedi) ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है। स्टाल सी1(प्लेटफ़ॉर्म -5,6 पर )- सुनील शुक्ला, स्टाल ए4 (प्लेटफ़ॉर्म -1)- अंकित मिश्रा, स्टाल ए5(प्लेटफ़ॉर्म -1)- बसंत प्रधान स्टाल ए5-आशुतोष पटेल पर एक्शन हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Good News: 120 कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति, भरत मुनि की नायिकाओं का होगा मंचन
इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।