भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम ने सरिया उत्पादन में मचाया धमाल, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त

  • बीआरएम ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर रचा नया कीर्तिमान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की मॉडेक्स युनिट, बार एवं राड मिल ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी मापित क्षमता 0.9 मिलियन टन को पार करने के साथ ही वार्षिक उत्पादन लक्ष्य (Annual Business Plan) 0.975 मिलियन टन” को प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

ये खबर भी पढ़ें : नम आंखों से विधायक देवेंद्र यादव को विदा करने पहुंचे हजारों लोग, ट्रेन लेट होते ही कार से बिलासपुर जत्था रवाना

उन्नत स्वचालन और अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित बार एवं रॉड मिल ने वार्षिक उत्पादन के इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को विभाग की टीम के सामूहिक प्रयास से प्राप्त किया।

इसके साथ ही बार एवं रॉड मिल की ऊर्जावान टीम ने 30 मार्च 2024 को दैनिक व पाली कीर्तिमान भी स्थापित किया। 30 मार्च 2024 को रात्रि पाली में 20 एमएम टीएमटी बार में 1432 टन (695 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया पाली कीर्तिमान रचा तथा 20 एमएम टीएमटी बार में ही 3790 टन (1840 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया “दैनिक कीर्तिमान” भी बनाया।

बार एवं राड मिल ने उत्पादकता और उत्कृष्टता की अपनी इस यात्रा में कई मील के पत्थर पार किए हैं। व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रयोग हेतु अनेक चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल रोलिंग कर अपनी उत्पादों की श्रृंखला को लगातार समृद्ध किया है।

विभागाध्यक्ष शांतनु कुमार बेहरा ने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियों के समर्पण और टीमवर्क को देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग तथा उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह उपलब्धियां संभव हुई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO और सरकार का सबसे आसान टार्गेट पेंशनर्स, EPS 95 पेंशन पर वरदान-श्राप तक की आई बात

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बीआरएम बिरादरी, सभी सहयोगी विभागों और शॉप्स को बधाई दी।
बीआरएम विभाग के महाप्रबंधक केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी कार्मिकों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।