नम आंखों से विधायक देवेंद्र यादव को विदा करने पहुंचे हजारों लोग, ट्रेन लेट होते ही कार से बिलासपुर जत्था रवाना

  • इंटर सिटी ट्रेन हुआ लेट तो ट्रेन के बजाए बाई रोड कार से बिलासपुर के लिए रवाना हुए विधायक
  • पहले दिन माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोकसभा चुनाव की शुरुआत करेंगे। क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और लोगों से मिलेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से पूर्ण विश्वास जताते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। भिलाई नगर विधायक इस लोक सभा चुनाव में बिलासपुर से सांसद का चुनाव लड़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

इसके लिए गुरुवार के दिन विधायक देवेंद्र यादव दुर्ग रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन से बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने विधायक देवेंद्र को बिलासपुर के लिए रवाना  करने के लिए हजारों महिलाएं और पुरुष रेलवे स्टेशन पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

हजारों की संख्या में लोगों ने विधायक का एक ओर जहां उत्साह बढ़ाया, उन पर विश्वास जताया कि उन्होंने जिस तरह से विधानसभा चुनाव जीत कर भिलाई नगर निगम क्षेत्र के जनता के हित और विकास के लिए काम किया है। वैसे ही बिलासपुर सांसद चुनाव जीत कर बिलासपुर क्षेत्र के जनता के हित और विकास के लिए काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

इस विश्वास और आशा के साथ लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव को विदाई दी। पुष्प माला अर्पित किए। कई लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर देवेंद्र के जीत की प्रार्थना कर प्रसाद लेकर पहुंचे। सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने उनके लिए दुआ की।

ये खबर भी पढ़ें :  चन्ना केशवलू गुट ने BMS कार्यकारिणी किया भंग, अरविंद गुट ने खोली पोल, कहा-संविधान में ठेका प्रकोष्ठ का जिक्र नहीं

इस दौरान अपने विधायक को दूर जाता देख के कई महिलाओं की आंखों में आंसू भी आ गए । रोते हुए महिलाओं ने विधायक श्री यादव को विदाई दी। एक समय के लिए पूरा माहौल  गमगीन हो गया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोग विधायक से मिलकर बिलासपुर रवाना करने पहुंचे। इस दौरान वहां महापौर नीरज पाल सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और  नगर निगम के पार्षद,  उपस्थित रहे। बहुत देर तक ट्रेन का इंतजार करने के बाद जब इंटरसिटी ट्रेन समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची। तब विधायक ने फैसला किया कि वह अब बाय रोड बिलासपुर जाएंगे। फिर वे कार से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

ये खबर भी पढ़ें :  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

बिलासपुर में विधायक देवेंद्र यादव का पहला दिन होगा। पहले दिन सबसे पहले माता के मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर अपने लोकसभा चुनाव के शुरुआत करेंगे। फिर उसके बाद क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और लोगों से मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप