Suchnaji

INTUC की 44वीं कार्यसमिति बैठक 31 को भिलाई में, लोकसभा चुनाव, श्रमिकों के लिए पारित होंगे कई प्रस्ताव

INTUC की 44वीं कार्यसमिति बैठक 31 को भिलाई में, लोकसभा चुनाव, श्रमिकों के लिए पारित होंगे कई प्रस्ताव
  • छत्तीसगढ़ इंटक के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने बताया कि रूटीन मीटिंग है। हर 3-4 माह में कार्यकारिणी की बैठक होती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (Indian National Trade Union Congress) की एक अहम बैठक होने जा रही है। सीजी इंटक (CG INTUC) के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सभी कार्य समिति सदस्य शामिल होने जा रहे हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान

स्टेट इंटक छत्तीसगढ़ की 44वीं कार्यसमिति बैठक 31 मार्च 2024 को होनी है। सेक्टर 4 स्थित एसएनजी विद्या भवन ऑडिटोरियम में डॉ. संजय कुमार सिंह-राष्ट्रीय महासचिव (इंटक) एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में बैठक में महामंथन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान

छत्तीसगढ़ इंटक के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने बताया कि रूटीन मीटिंग है। हर 3-4 माह में कार्यकारिणी की बैठक होती है। श्रमिकों से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किया जाएगा। संगठन को मजबूत करने पर फोकस होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश भर से श्रमिक नेता जुटेंगे और संवाद होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  एंबेडेड सिम पर ताज़ा खबर: मशीन-टू-मशीन संचार पर सिफारिशें जारी

मीटिंग का एजेंडा इस प्रकार

1)- पिछली कार्यसमिति बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि
2)- लेवी, भुगतान राज्य और केंद्र
3)- संघ की सदस्यता एवं नए संघ का गठन
4)- विभिन्न कानूनों में हालिया संशोधनों पर चर्चा
5)- संगठनात्मक मामले
6)- अध्यक्ष की अनुमति से कोई अन्य विषय

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000