भिलाई स्टील प्लांट: मिल जोन सुरक्षा प्रतियोगिता में ठेका मजदूर को मिला पुरस्कार

Bhilai Steel Plant: Contract laborer gets award in Mill Zone Safety Competition
प्रतियोगिता में टूल बॉक्स टॉक, फुल बॉडी हार्नेस, सेफ्टी क्विज, सेफ्टी गीत एवं कविता, सुरक्षा ड्रामा, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कार्मिकों हेतु आयोजित अंतर्विभागीय मिल जोन सुरक्षा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के मिल्स ज़ोन के ठेका कार्मिकों के लिए पूर्व में आयोजित अंतर्विभागीय मिल जोन सुरक्षा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के सभागार में विगत दिनों सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

इस प्रतियोगिता में टूल बॉक्स टॉक, फुल बॉडी हार्नेस, सेफ्टी क्विज, सेफ्टी गीत एवं कविता, सुरक्षा ड्रामा, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी तथा शिपिंग (लोडिंग एवं अनलोडिंग) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता विशिष्ट रूप के रूप में उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ठेका कार्मिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने सभी विजेताओं को उनके सार्थक योगदान के लिए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने इस आयोजन को मिल जोन द्वारा किया गया एक सफल और प्रेरणादायी प्रयास बताया। उन्होंने सेल में एथिकल स्टील के उत्पादन में प्रत्येक कर्मी की सहभागिता को आवश्यक बताते हुए सभी से सुरक्षा को जीवन का संकल्प बनाने और संयंत्र को भारत के सर्वोत्तम स्टील उत्पादक के रूप में स्थापित करने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट रूप से उपस्थित उच्च अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री कार्तिकेय बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग) देबदत्त सत्पथी, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) एमके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल) तीर्थंकर दस्तीदार तथा महाप्रबंधक प्रभारी (यूनिवर्सल रेल मिल) विशाल गुप्ता शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

समारोह के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (बार एंड रॉड मिल) योगेश शास्त्री ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं राजभाषा) जितेन्द्र दस मानिकपुरी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (वायर एंड रॉड मिल) अनुपमा कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

इस आयोजन के समन्वयक महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (प्लेट मिल) हेमंत बहुरूपी रहे व उनके साथ सुरक्षा अधिकारी (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) एसपी. सोनकर, सुरक्षा अधिकारी (यूनिवर्सल रेल मिल) पलवेंद्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी (बार एंड रॉड मिल) शकील अहमद, सुरक्षा अधिकारी (वायर एंड रॉड मिल) प्रणव कुमार, सुरक्षा अधिकारी (रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल) सुनील शुक्ला, तथा सुरक्षा स्टीवर्ड (प्लेट मिल) सत्य नारायण मेहर की भी सक्रिय भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता