- एफएसएनएल के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक हुई। ठेका श्रमिकों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी के अंतर्गत कार्य करने वाली एफएसएनएल कंपनी के अधीन आने वाले ठेका श्रमिकों को 1000 एडब्ल्यूए दिया जाता है, बाकी 2700 एडब्ल्यूए की राशि नहीं दी जाती।
एफएसएनएल बीएसपी में एचएससीएल की भांति प्रिंसिपल एंपलॉयर है। एचएससीएल के ठेका श्रमिकों को 3700 एडब्ल्यूए दिया जाता है, यहां पर कार्य करने वाले श्रमिकों में एचएसएलटी ठेका श्रमिक भी है, जिनको मेडिकल एवं आवास बीएसपी द्वारा दिया जाता है।
इस विषय पर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक प्रबंधन से चर्चा की है। लेकिन प्रबंधन द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, जिससे ठेका श्रमिकों में काफी आक्रोश है। बीएसपी प्रबंधन जल्द इस विषय पर निर्णय ले,जिससे कि ठेका श्रमिकों को वह 3700 एडब्ल्यूए मिले।
एफएसएनएल के ठेका श्रमिकों का 10 लाख दुर्घटना बीमा एवं बायोमेट्रिक से उपस्थित हो
मजदूरों ने कहा-बीएसपी के ठेका श्रमिकों की भांति एफएसएनएल के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाए, जिससे उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो। ठेका श्रमिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से किया जाए, जिससे कि उनको सही वेतन,बोनस प्राप्त हो एवं सीपीएफ जमा हो सके।
बीएसपी एवं एफएसएनएल प्रबंधन से चर्चा होगी
यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही बीएसपी एवं एफएसएनएल प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंहसार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, सुरेश दास टंडन, कान्हा देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दौऊलाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।