भिलाई स्टील प्लांट: भिलाई में ‘लेज़र शो और सुदेश भोंसले नाइट’ 23 की शाम, परिवार संग आइए

Bhilai Steel Plant: 'Laser Show and Sudesh Bhosle Night' in Bhilai on 23rd evening, come with family
23 जनवरी को लेज़र शो एवं सुदेश भोंसले नाईट भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में संध्या 7:00 बजे से किया जाएगा।
  • लेज़र शो की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं जो इस अंचल में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के निर्माण काल की गौरव गाथा को दर्शाने के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा एक “भव्य लेजर शो और प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुदेश भोंसले की संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर

24 जनवरी को सेल अपना स्थापना मनाएगा। इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा सेल गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर 23 जनवरी 2025 को यह भव्य लेज़र शो एवं सुदेश भोंसले नाईट का आयोजन भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में, संध्या 7:00 बजे से किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स

प्राचीन भारत टूरिज्म, बेंगलुरू द्वारा निर्मित इस अद्भुत व अनोखे लेज़र शो में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के समृद्ध के ऐतिहासिक घटनाक्रमों और उल्लेखनीय उपलब्धियों व देश की औद्योगिक प्रगति में संयंत्र के योगदान को उजागर कर आकर्षक चित्र व लेज़र लाइट के संयोजन के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश

इस लेज़र शो की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं जो इस अंचल में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।
प्राचीन भारत टूरिज्म, बेंगलुरू ने इससे पहले भी सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, इसको स्टील प्लांट और एमटीआई रांची के लिए अद्भुत लेज़र शो निर्मित किया है। इस लेजर शो से आधुनिक तकनीक और अतीत की भव्यता के मिश्रण के साथ इतिहास को देखने और समझने का अवसर मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

साथ ही इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित पार्श्व गायक सुदेश भोंसले द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। अपनी मनमोहक आवाज और लोकप्रिय हिंदी, मराठी और बॉलीवुड गीतों के लिए जाने जाने वाले भोंसले अपने चर्चित गीतों का एक रमणीय संग्रह प्रस्तुत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल और आरसीएल में सुरक्षा सप्ताह, हादसों से बचने का मंत्र

क्रीडा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आयोजित यह विशेष सांस्कृतिक संध्या भिलाई के सभी संगीत प्रेमियों को समर्पित है। इस कार्यक्रम के द्वारा न केवल भिलाई की औद्योगिक विरासत बल्कि इसकी जीवंत सांस्कृतिक वैभव से भी लोगों को अवगत होने का अवसर मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: 150 से अधिक स्टॉल, 900 व्यापारिक संस्था का जमावड़ा 16 से 19 तक, डॉ. विवेक बिंद्रा देंगे बिजनेस आइडिया

प्राचीन भारत टूरिज्म टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर में पंजीकृत कम्पनी है। जो इतिहास के ज्ञान, मल्टीमीडिया तकनीकों और अत्याधुनिक तकनीक के संयोजन के माध्यम से दर्शकों के लिए एक नई दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता

ये विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं, जिसमें इतिहास, साहित्य, कला, संगीत, स्क्रिप्ट लेखन, स्टोरी बोर्डिंग, वॉयस ओवर, प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं। प्राचीन भारत टूरिज्म आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऐतिहासिक घटनाओं को एक नई कहानी के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे दर्शकों को एक आभासी यात्रा पर ले जाते हुए उन्हें इतिहास की गहराई को अनुभव करने का अवसर मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा

इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय इतिहास और ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार