
- प्रमुख पतंग विक्रेताओं के यहां दबिश दी गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मकर संक्रांति 2025: आस्था का पर्व मकर संक्रांति पर पतंगबाजी होती है। लेकिन, चाइनीज-नायलॉन मांझे की वजह से हर साल कइयों की जान चली जाती है। इससे बचाने के लिए भिलाई निगम ने बड़ी कार्रवाई की है।
बहुत सारे व्यापारी कार्रवाई करने के बाद भी चोरी छिपे चाइनीज मांझा एवं नायलॉन का धागा बेच रहे हैं। जिससे राहगीरों को बहुत तकलीफ होती है। कभी-कभी पतंग का धागा फंस कर बड़ा एक्सीडेंट कर देता है।
इसे देखते हुए भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली प्रमुख मार्केट में जाकर के पतंग धागा विक्रेताओं पर कार्रवाई की। ताज पतंग सेंटर, सुगंधी पतंग सेंटर में कार्रवाई करते हुए जब्ती बनाया गया। चालान काटा गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग
इसके साथ ही सभी प्रमुख पतंग विक्रेताओं के यहां दबिश दी गई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी पतंग विक्रेताओं एवं नागरिकों से से अपील की है कि त्योहार खुशी से मनाएं, लेकिन दूसरे के सुरक्षा का भी ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का चाइनीज मांझा एवं नायलॉन धागा बेचना प्रतिबंधित है।
ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी
सब सहयोग करें। उत्साह एवं धार्मिक परंपरा के साथ त्योहार मनाएं। दूसरे का ध्यान रखते हुए। कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन बंजारे, अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, अपने दल के साथ उपस्थित रहे।