Bhilai Steel Plant: रिटेंशन, सेक्टर 9 हॉस्पिटल निजीकरण, लीज, न्यूनतम वेतन पर विधायक देवेंद्र यादव 20-21 दिसंबर को करेंगे उपवास

Bhilai Steel Plant MLA Devendra Yadav to Fast on December 20-21 Over Retention Sector 9 Hospital Privatization Lease, Minimum Wage
  • सेल बीएसपी प्रबंधन के निर्णय खिलाफ गांधीवादी तरीक़े से प्रदर्शन करेंगे विधायक देवेंद्र।
  • रिटेंशन स्कीम के आवास के किराए में वृद्धि, कार्मिकों के मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण, हाउस फॉर ऑल स्कीम,के मुद्दे पर आंदोलन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बीएसपी प्रबंधन के जन विरोधी निर्णय के खिलाफ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव गांधी वादी तरीक़े से विरोध प्रदर्शन करेंगे। विधायक ने 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को 2 दिवसीय उपवास रखेंगे। विधायक यादव सिविक सेंटर भिलाई चौक पर सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे और 2 दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विधायक यादव का कहना है कि सेल-बीएसपी प्रबंधन बजट में कटौती कर कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और पूर्व कार्मिकों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण सुविधाओं में कटौती कर रही है। लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आवंटितों आवास की शर्तों में बदलाव कर किराए की दर मे मनमानी बढ़ोतरी की गई है।

लीजधारियों को नोटिस जारी आवास खाली करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी किया जा रहा है। उनके हक का मिनिमम वेज नहीं दिया जा रहा है। संयंत्र को निजीकरण की ओर धकेल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ITI Bhilai Job Fair: देश की बड़ी कंपनियां 326 युवाओं का करेंगी चयन, दस्तावेज लेकर 17 को आइए

विदित हो कि विधायक भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी डायरेक्टर इंचार्च सीआर महापात्र से मुलाकात कर लोगों की समस्याओ से अवगत कराया था और कार्मिक एवं जनहित मे नई रिटेंशन स्कीम को वापस लेने की आग्रह किया था।

साथ ही रिवर्स बिडिंग को बंद करने, भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर है उसका भुगतान समय पर वर्करों को दिए जाने, बीएसपी टाउनशिप के मार्केट की दुकानों के लीज के विषय का निराकरण और जब तक निराकरण नहीं किया जाता है, तब तक कार्यवाही नहीं करने के संबंध में किए गए पत्र से अवगत कराया था।

ये खबर भी पढ़ें: Chamber Gaurav Divas 2025: व्यापारियों ने दिलाई पहचान, चेंबर ऑफ कॉमर्स करेगा 50 का सम्मान, वित्त मंत्री ओपी चौधरी बढ़ाएंगे मान

डायरेक्टर इंचार्ज-ईडी से 6 दिसंबर को मिले थे विधायक

भिलाई स्टील प्लांट के DIC से देवेंद्र यादव ने 6 दिसंबर को मुलाकात की थी। रिटेंशन स्कीम से आबंटित आवास, मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण, सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई थी। इसका कोई रिजल्ट नहीं निकलने से विधायक भड़के हुए हैं।

विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि जिस तरीके ने बीएसपी द्वारा टाउनशिप के रिटेंशन स्कीम के तहत निवासरत आमजन को नोटिस देकर घर के किराए में वृद्धि की जा रही है वो अमानवीय है। प्रबंधन को इस विषय में पुनः संज्ञान लेना चाहिए और इसपर रोक लगानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: गाड़ियों की रफ्तार पर BSP कर्मचारी होंगे सस्पेंड, गेट पर पहरेदारी से दहशत, लाइसेंस पर दें 650 स्क्वायर फीट का आवास

सेक्टर 9 हॉस्पिटल का न हो निजीकरण। 50 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी का रखा जाए ख्याल। विधायक देवेंद्र ने कहा कि सेक्टर 9 अस्पताल में आश्रित 50 हजार कर्मचारी अधिकारी का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए और इस तरीके से सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण की बातें सामने आ रही है उसे पर विधायक ने कहा कि निजीकरण की ओर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन बिल्कुल न सोचे। अन्यथा हम गांधी वादी तरीके से इसका विरोध करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CGPSC 2024 के चयनित अधिकारियों का रायपुर में मिलन-अभिनंदन, BSP डिप्लोमा इंजीनियर से डिप्टी कलेक्टर बने यशवंत भी दिखे

सेक्टर एरिया में स्थित आवासीय बस्तियों को नोटिस देने के संबंध में बातचीत हुई थी और यह तय किया गया कि जब तक निवासरत आवासियों को मकान आवंटित नहीं हो जाता। तब तक उन्हें बेदखली की कार्रवाई न किया जाए। विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में भी बातचीत की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: लीज़धारियों के लिए बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने ईडी एचआर से की बड़ी मांग, अच्छे मकान की बढ़ी उम्मीद