- बीएसपी की “पॉवर ट्रॉफी” अंतर अनुभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का जोशपूर्ण आगाज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) (Bhilai Steel plant) के पावर एवं ब्लोइंग स्टेशन विभाग द्वारा आयोजित “पावर ट्रॉफी” अंतर-अनुभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर-1 में हुआ।
तीन दिवसीय इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल छह अनुभागों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच टीम भावना और समन्वय को मजबूत करना है, जिसमें चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) राजीव पांडे की विशेष भूमिका रही।
पहला मैच: A1 11 बनाम एनएसपीसीएल
A1 11 ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अमित बोकाडे रहे, जिन्होंने नाबाद 57 रन की उम्दा पारी खेली और एक विकेट भी लिया। एनएसपीसीएल ने 6 विकेट पर 122 रन बनाए थे, जिसमें रोहित छलिया के 63 रन शामिल थे। जवाब में A1 11 ने 3 विकेट पर 123 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।
दूसरा मैच: पावर स्ट्राइकर बनाम लाइटनिंग
पावर स्ट्राइकर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन त्यागी रहे, जिन्होंने 34 रन नाबाद बनाए और 2 विकेट भी झटके। लाइटनिंग टीम ने 5 विकेट पर 101 रन बनाए, लेकिन पावर स्ट्राइकर ने 2 विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
तीसरा मैच: एनएसपीसीएल बनाम स्टीम चार्जर्स
एनएसपीसीएल ने 80 रन से जीत दर्ज की। रोहित छलिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने नाबाद 64 रन बनाए। एनएसपीसीएल ने 3 विकेट पर 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में स्टीम चार्जर्स 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी।
टीम बिल्डिंग और समन्वय को मिल रही नई दिशा
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सीजीएम राजीव पांडे की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने कर्मचारियों के बीच टीम वर्क और आपसी तालमेल को बढ़ाने के इस प्रयास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता न होकर, एक सशक्त टीम बिल्डिंग एक्टिविटी के रूप में उभरा, जिससे कार्यस्थल पर भी समन्वय और सहयोग की भावना मजबूत होगी।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
इस आयोजन में राधेश्याम एवं हरिशंकर यादव अंपायर की भूमिका में रहे, जबकि विनोद देवघर स्कोरर रहे। साथ ही विशेष योगदान शेख ज़ाकिर, मोहन राव, स्वराज जोड़े, अनिल सिंह, ओपी साहू, इंद्रकुमार का रहा आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स