वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

Bhilai businessmen are proud of Finance Minister's announcements, Chamber of Commerce said this on MSME
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई का अभिनव प्रयास पहली बार आयोजित किया गया। व्यापारियों का जमावड़ा हुआ।
  • MSME में ऋण की लिमिट बढ़ाने का लाभ उद्योग में नया आयाम स्थापित करने के लिए काफी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय बजट 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश कर दिया। इसको देखने और समझने के लिए भिलाई के व्यापारियों ने चौपाल लगाई। व्यापारियों को आम बजट सरल तरीके से समझने और बजट की बारीकियों को टेक्नीशियन टीम द्वारा विस्तृत रूप से समझाने के लिए लाइव बजट शो का आयोजन पहली बार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries Bhilai Unit) का अभिनव प्रयास पहली बार आयोजित किया गया। इस बजट शो में जवाहर मार्केट ,लिंक रोड,नंदिनी रोड,फल मंडी के ब्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

चेम्बर प्रदेस महामंत्री अजय भसीन, भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की विशेष उपस्थिति में सभी व्यापारियों ने इस अभिनव प्रयास की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

बजट शो में वित्त मंत्री सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट संतुलित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजय भसीन ने बताया कि आज इस बजट को हम व्यापारिक सम्मान के बजट के रूप में देख रहे है। इस बजट में मिडिल क्लास के व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

आयकर में छूट का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य है। MSME से व्यापारी वर्ग का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार की योजना का हम सम्मान करते है। इससे व्यापारियों का अपग्रेडेशन होगा, लघु उद्यमी मध्यम उद्योग की ओर बढ़ने की इच्छा रखेंगे और मध्यम उद्यमी बड़े उद्योग लगाने की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

MSME में ऋण की लिमिट बढ़ाने का लाभ उद्योग में नया आयाम स्थापित करने के लिए काफी है। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट बेहद संतुलित मध्यम वर्ग ,व्यापारी,उद्योग व किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया है।नए बजट से मार्किट में नगदी आएगी कैश फ्लो बढ़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

किसान कार्ड की लिमिट बढ़ाने से किसान अपने को अत्याधुनिक उपकर्णो का लाभ ले पाएंगे।इंस्टंट लोन का प्रस्ताव पहली बार पेश किया गया जो स्वागत योग्य है।सम्पूर्ण रूप से यह बजट मिडिल क्लास के लिए बेहद अच्छा बजट है।ओद्योगिक ग्रोथ बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ का उच्च पेंशन पर बड़ा जवाब, पढ़िए गणना-ब्याज पर क्या कहा

जवाहर मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने चेम्बर के इस प्रयास की सराहना की। इस बजट को सीए राहुल बत्रा व टेक्निकल टीम ने विस्तृत रूप से बजट की जानकारी व्यापारियों को दी।

ये खबर भी पढ़ें: दिन-प्रतिदिन पेंशनभोगियों की संख्या घटती जा रही, 7500 रुपए ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन मिलेगी या नहीं

मुख्य रूप से अखराज ओस्तवाल, भूषण अदलखा, शिवराज शर्मा, नरेश छाबड़ा, सरोजनी पाणिग्रही, सुमन कनोजे, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, मनोज मखीजा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएफओ ने नवंबर में 14.63 लाख सदस्य जोड़े, 8.74 लाख नए सदस्य रजिस्टर्ड