- सिंटरिंग प्लांट 3 की “अनन्या क्वालिटी सर्कल” को एचसीक्यूसी हरिद्वार चैप्टर 2025 में गोल्ड अवार्ड।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के एसपी-3 और एमआरडी की टीम ने नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। MRD विभाग की “SAMARTH क्वालिटी सर्कल टीम” ने सतत सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CCQC-2025 में गोल्ड अवॉर्ड (स्वर्ण पुरस्कार) हासिल किया है। इसके साथ ही टीम ने सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी के लिए प्रतिष्ठित Jury Award भी अपने नाम किया, जो भिलाई स्टील प्लांट के लिए गर्व का विषय है।
इस विजेता टीम के टीम फेसिलिटेटर बी. आई. राव (वरिष्ठ प्रबंधक, MRD) तथा टीम के सदस्य हैं:किशोर प्रधान,प्रकाश राव, राजेश सिंह राजपूत,सतीश कुमार साहू,मनीष श्रीवास्तव हैं। समर्थ क्वालिटी सर्कल द्वारा SMS2 से आने वाला स्लैग थिंबल जब डंपिंग के समय स्लैग पिट में गिर जाता है तब उसे निकालने में होने वाली कठिनाई को दूर कर SMS-2 को समय पर खाली थिंबल उपलब्ध करा सकने मे सफल रहे, जिसके कारण SMS 2 का उत्पादन सुचारू रूप से जारी रहा तथा SMS 2 के उत्पादन में कोई व्यवधान नहीं आने दिया।
टीम समर्थ ने अपनी सफलता का श्रेय एम आरडी विभाग प्रमुख सुशील कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कहा कि उनके मूल्यवान मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण सुझावों ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। साथ ही टीम ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, BE विभाग, BSP तथा CCQC-मदुरै चैप्टर का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने BSP का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया।
समर्थ टीम की यह उपलब्धि न केवल MRD विभाग बल्कि पूरे भिलाई स्टील प्लांट के लिए प्रेरणादायक है और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
इधर-सिंटरिंग प्लांट 3 की “अनन्या क्वालिटी सर्कल” को एचसीक्यूसी हरिद्वार चैप्टर 2025 में गोल्ड अवार्ड
सिन्टरिंग प्लांट–3 की अनन्या क्वालिटी सर्कल टीम ने हरिद्वार चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (HCQC) 2025 में गोल्ड अवार्ड प्राप्त कर संगठन का नाम गौरवान्वित किया है।
टीम के लीडर आरएल बनर्जी और डिप्टी लीडर एसके जैनवार के नेतृत्व में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निरंतर सुधार (Continuous Improvement) और गुणवत्ता उत्कृष्टता (Quality Excellence) पर आधारित अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
टीम के सदस्य संजीव कुमार, आरके कुशवाहा, और चंदन कुमार ने समस्याओं के मूल कारणों की पहचान कर, प्रभावी समाधान लागू किए जिससे प्रक्रिया दक्षता और गुणवत्ता मानकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
टीम को फैसिलिटेटर एस. श्रीनिवास के मार्गदर्शन तथा कोऑर्डिनेटर सुनील देशमुख के सहयोग से सफलता प्राप्त हुई। अनन्या क्वालिटी सर्कल की यह उपलब्धि संगठन के “कुल गुणवत्ता प्रबंधन (TQM)” के सिद्धांतों और कर्मचारी सहभागिता के माध्यम से उत्कृष्टता प्राप्त करने की भावना को दर्शाती है।