भिलाई स्टील प्लांट: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स का खास इवेंट, बच्चों ने Metals & Materials Quiz में जीते पुरस्कार

  • दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर अंचल के 16 विभिन्न विद्यालयों से आई हुई 45 टीम ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आईआईएम भिलाई चैप्टर द्वारा Metals & Materials Quiz 2024 का आयोजन किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स (IIM), भिलाई चैप्टर (Indian Institute of Metals , bhilai Chapter) द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में उच्चतर माध्यमिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए “Metals & Materials Quiz 2024” का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असित साहा-मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएं) भिलाई इस्पात संयंत्र थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी भिलाई के सौम्या गंगोपाध्याय मैकेनिकल एवं मैटेरियल्स विभाग से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानद सचिव केवी शंकर ने की।
क्विज प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर अंचल के 16 विभिन्न विद्यालयों से आई हुई 45 टीम ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, जो कि इस वार्षिक आयोजन में अब तक की सर्वाधिक प्रतिभागिता थी। क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम लिखित चरण में अधिकाधिक अंक अर्जित करने वाली प्रथम छह टीमों को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

क्विज मास्टर एसएसआरसी मूर्ति-कोषाध्यक्ष आईआईएम भिलाई सोपान ने रोचक प्रश्नों द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान की कसौटी पर परखा। क्विज में उनके सहायक डा. सोम भारती भार्गव थे, जबकि सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं बीएसएन सुरेश ने गनक की भूमिका का निर्वहन किया। डीपीएस भिलाई की तीन टीम एवं राजकुमार कॉलेज रायपुर की एक टीम ने द्वितीय चरण में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा

विदित हो कि आईआईएम भिलाई चैप्टर द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी टीम को अगले चरण में राष्ट्रीय स्तर पर आई.आई.एम., कलपक्कम सोपान द्वारा 20 एवं 21 सितम्बर 2024 को कलपक्कम में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित Professor Brahm Prakash Memorial Materials Quiz-2024 प्रतियोगिता के लिए पूर्णतया प्रायोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

क्विज प्रतियोगिता के अतिरिक्त 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका विषय था “स्मार्ट मटेरियल: इसके लाभ एवं हानि”। इस विषय पर विभिन्न शालाओं से आए 20 छात्र-छात्राओं ने धारा प्रवाह शैली में अपने विचार व्यक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा क्विज के द्वितीय चरण में पहुंचने वाली सभी 6 विजेता टीम तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाली टीम को आकर्षक उपहार से पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

आईआईएम-भिलाई सोपान के मानद अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) अंजनी कुमार के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन एवं संस्था के मानद सचिव एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (गुणवत्ता) केवी शंकर, मानद सहसचिव उदय भानु तिवारी के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (HR-L&D) मुख्य भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल