सांड संग करीब आधा दर्जन मवेशियों को पकड़कर कोसानाला गोठान को सुपुर्द किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती है कि जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। अक्सर मवेशियों के चहल-कदमी की फोटो खूब साझा की जाती है। ब्लास्ट फर्नेस-8 में एक सांड ने ऐसा आतंक मचाया कि एक कर्मी जख्मी हो गया। कइयों को दौड़ाता रहा और लोग जान बचाने के लिए भागते रहे। यह देखा जाता है कि अक्सर संबंधित विभाग पर सवाल उठाए जाते और अधिकारियों को जमकर कोसा जाता है।
वहीं, इस मामले ने सक्रियता का ऐसा सबूत दिया कि लोग दांतों तले अंगुली दबा लिए। संडे की छुट्टी मनाने के बजाय महज एक घंटे के भीतर नगर सेवाएं विभाग का अमला ब्लास्ट फर्नेस पहुंचा और मवेशियों की घेराबंदी करके दबोच लिया। सक्रियता को देखते हुए प्रबंधन ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है।
भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 एरिया में एक सांड और कई मवेशियों का जमावड़ा लंबे समय से बनता गया। किसी ने ध्यान नहीं दिया। एक दिन सांड ने ऐसा आतंक मचाया कि फर्नेस में हड़कंप मच गया। मामला जीएम सेफ्टी तक पहुंचा। आननफानन में जीएम जीबी सिंह ने सीजीएम टाउनशिप जेवाई सपकाले को फोटो और मैसेज वाट्सएप किया। चंद मिनट में ही जवाब आया।
एक घंटा भी नहीं बीता था कि नगर सेवाएं विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मवेशी नहीं दिखे। सीजीएम टाउनशिप की तरफ से फोन पर जानकारी दी गई कि टीम मौके पर है, लेकिन मवेशी नहीं है…। यह सुनते ही जीएम सेफ्टी के कान खड़े हो गए कि संडे के दिन और महज एक घंटे के भीतर टीम मौके पर भी पहुंच गई। इसके बाद फर्नेस की टीम लगाई गई और मवेशियों की पास में ही घेराबंदी करके पकड़ा गया।
सांड संग करीब आधा दर्जन मवेशियों को पकड़कर कोसानाला गोठान को सुपुर्द किया गया। अधिकारियों का कहना है कि कम्युनिकेशन गैप न होने की वजह से तत्काल संबंधित विभाग एक्शन में आया। सही जगह तक बात पहुंचने का असर भी दिखा। यह वाक्या पिछले दिनों का है, लेकिन चर्चा आज भी हो रही है। क्योंकि इस तरह की सक्रियता का मामला सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ पाता है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai टाउनशिप में कब्जे को लेकर बड़ा अपडेट, नेताजी की लाज, बीएसपी छुपाएगी बात…!
प्रवर्तन विभाग की टीम ने ब्लास्ट फर्नांस-8 महामाया से हिंसक सांड व अन्य मवेशी को पकड़ कर नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा संचालित कोसानाला गौठान को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान सेफ्टी विभाग व प्रवर्तन विभाग के अधिकारी, कार्मिक व प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे।