घरों में न घुसने पाए बारिश का पानी, भिलाई स्टील प्लांट ने संभाला मोर्चा

Bhilai Steel Plant took charge to prevent waterlogging due to rain
  • बीएसपी प्रबंधन एवं टाउनशिप प्रबंधन को नोटिस देने एवं जरूरत पड़ने पर FIR करने की बात तक कही गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में लगातार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव ने पिछले दिनों भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) को खासा परेशान किया था। दोबारा इस तरह के हालात न बनने पाए, इसके लिए अब ठोस काम शुरू हो गया है। नालों की युद्धस्तर पर सफाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

Vansh Bahadur

भिलाई नगर निगम द्वारा बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) पर कार्यवाही करने का प्रस्ताव MIC में लिया गया एवं जरूरत पड़ने पर FIR करने की बात भी की गई थी। इसके पश्चात बीएसपी क्षेत्र के कई नालों में सफाई के लिए चैन माउंटिंग मशीन उतरे हुए दिखे और बकायदा बीएसपी अधिकारी इनकी मॉनिटरिंग करते दिखे।

इस तरीके से सेक्टर 5 नाले में चैन माउंटिंग मशीन द्वारा सफाई की जा रही है। वहीं, सेक्टर 6 में गायत्री मंदिर के पीछे भी एक जेसीबी लगाया गया था और सफाई कार्य किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

9 जुलाई को हुई जबरदस्त बारिश के बाद भिलाई नगर निगम क्षेत्र कोसानाला, गांधीनगर, दीक्षित कॉलोनी एवं नेहरू नगर के क्षेत्र में लोगों के घरों में कमर तक पानी भर गया था। इसको लेकर काफी हो हल्ला मचा था।

इसके बाद निगम के महापौर एवं उनके परिषद के सदस्य जब मौका मुआयना करने निकले तो उन्होंने स्मृति नगर के पास बड़े नाले में बहुत बड़ी तादाद में जलकुंभी एवं कचरा पॉलिथीन जाम दिखा। इसकी वजह से पूरी नाली बंद हो गई और उसका पानी वापस लोगों के घरों में घुसने लगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

इसके बाद आनन-फानन में दो जेसीबी लगाकर उस नाले से कई ट्रक जलकुंभी एवं कचरा को निकाला गया। इन सब के बाद इस आपदा के चलते गरीबों के घर में तो पानी घुसा। साथ ही उनके घर में रखे अनाज एवं सामानों को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही साथ बीएसपी एरिया में सेक्टर 2 के सड़क नंबर 15, सेक्टर 6 रेलवे एवेन्यू की सड़कों में भी पानी भरा। वहां के घरों में भी पानी घुस गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

इस पूरे मामले की समीक्षा की गई और अंततः निगम MIC में निर्णय लिया गया कि यह पूरा जल भराव का मामला बीएसपी प्रबंधन के लापरवाही एवं वर्षा पूर्व नालियों की सफाई नहीं किए जाने के कारण है। इस मामले को लेकर बीएसपी प्रबंधन एवं टाउनशिप प्रबंधन को नोटिस देने एवं जरूरत पड़ने पर FIR करने की बात तक कही गई। इसके पश्चात अब बीएससी प्रबंधन कई जगह में नालों की सफाई करता दिखा।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट