Bhilai Steel Plant हादसे में मजदूर जख्मी, ठेकेदार ले गया प्राइवेट हॉस्पिटल, BSP ने छुपाया, CISF पर उठी अंगुली

bhilai-steel-plant-worker-injured-in-accident-contractor-took-him-to-private-hospital-finger-pointed-at-cisf
नेहरू नगर स्थित एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पैर में फ्रैक्चर की बात सामने आ रही है। आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को यही सीआई एसएफ कैसे गेट से बाहर निकलने दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। हादसे में एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पैर की हड्डी टूट गई है।  बीएसपी के अंदर हुए हादसे के बाद मजदूर को ठेका कंपनी के कर्मचारी मेन मेडिकल पोस्ट ले जाने के बजाय प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर चले गए।

बताया जा रहा है कि नेहरू नगर स्थित एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पैर में फ्रैक्चर की बात सामने आ रही है। रात 12 बजे जख्मी मजदूर के साथी ने बताया कि गुरुवार शाम से मजदूर को हाइटेक हॉस्पिटल में रखा गया है। शुक्रवार सुबह से ही इलाज शुरू होगा। दायें पैर की हड्‌डी टूट गई है।

भिलाई स्टील प्लांट फाउंड्री शॉप के स्किल्ड वर्कर खेमलाल साहू कार्य के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। ठेका कर्मचारी खेमलाल साहू गणेश नगर एसीसी जामुल में रहते हैं। फाउंड्री शॉप में कार्य के दौरान गुरुवार को चोट लगने से घायल हो गए। उन्हें बिना मेन मेडिकल पोस्ट में दिखाएं, हाईटेक अस्पताल नेहरू नगर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इधर खबर लगते ही ठेकेदार ‌सुप्रभात पाल के खिलाफ कर्मचारी यूनियन सीटू ने नाराजगी जाहिर कर दी है। सीआइएसएफ और प्रबंधन पर तीखा सवाल दाग दिया है। यूनियन लीडर ने कहा-विचारणीय पहलू यह है कि जब कोई कर्मचारी मेन गेट, बोरिया गेट से निकलता है तो उसके गेट पास को सीआईएसएफ उलट-पलट कर देखता है। लेकिन एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को यही सीआई एसएफ कैसे गेट से बाहर निकलने दिया।