Bhilai Stell Plant के कार्मिकों को मिला क्रेडिट सोसाइटी में जमा पूंजी का चेक, पढ़िए नाम

  • बीएसपी कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने रिटायर कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 (Cooperative Society Ispat Karmachari Co-operative Credit Society Limited Sector-6 ) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जुलाई,अगस्त या फिर उसके पहले रिटायर हुए सदस्य कर्मियों को समारोह में विदाई दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: यश कंपनी की 8.39 करोड़ की संपत्ति की नीलामी 21.11 करोड़ में, निवेशकों को अब मिलेगा बकाया पैसा

सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र (Brij Bihari Mishr) व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल,श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का सोसाइटी से रिश्ता बना रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन मोदीमय, कटा केक, मना जश्न, एमपी के कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे

श्री मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है।

ये खबर भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार

इन रिटायर बीएसपी कर्मियों (BSP Employees) में राजेश जैन, माहंगु लाल चौधरी, नंद कुमार, टेकराम साहू, संदीप श्रीवास्तव, मटुकदास जोशी, भागवत प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोकुल सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, ओंकार लाल साहू, सुनील कुमार फड़के, एम. तुलसीदास, खूबचंद नागेश, पोखनलाल, रमेश चंद्र, शिव प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, खलीलुल्लाह, यू. सावित्री,पूजन प्रसाद, एमके साहू, एमके जैन, त्रिनाथ पांडेय, भील सिंह, प्रवीण पीटर, राम नगीना, नरेश कुमार, यूएम राव, सनत राम और सीतुल राम दीवान शामिल हैं। कुछ रिटायर कर्मियों (Retired Employee) ने अपने उद्गार भी व्यक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

वहीं सदस्यों में संदीप श्रीवास्तव (Sandeep Shrivastava) और  एस.के.देवांगन (SK Dewangan) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसाइटी के साथ अपने लंबे जुड़ाव के अनुभवों को साझा किया।साथ ही साथ पर संस्था के संचालक धनंजय चतुर्वेदी (Director Dhananjay Chaturvedi) व कुलेश्वर चंद्राकर (Kuleshwar Chandrakar) सहित संस्था के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में 6 करोड़ 90 लाख की गारमेंट फैक्ट्री की कमान महिलाओं के हाथ, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी