- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे सघन प्रयास।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग जिला और इस्पात नगरी भिलाई में डेंगू (Dengue) के प्रकरण सामने आ रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिये संयंत्र के जन स्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग दुर्ग (District Malaria Department Durg) के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे। वृहद सर्वेक्षण एवं लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण जागरूकता कार्यक्रम आदि का सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
25 अगस्त को इस्पात नगरी (Steel City) में कुल 1617 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 1451 पात्रों, कूलर और अन्य जल एकत्र किए स्थानों का सर्वे किया और उन्हें साफ भी करवाया गया। इस सर्वेक्षण में 54 घरों में दवाई का छिड़काव और 966 घरों में टेमीफास दवाई का वितरण किया गया।
इस सर्वे में 156 घरों में लार्वा पाए जाने की संभावना को देखते हुए एकत्रित जल की सफाई की गयी और दवा का छिड़काव किया गया। 70 घरों में स्प्रे किया गया| इसके साथ ही सेक्टर-2 में आयलिंग, सेक्टर-4 में वाटर फागिंग के साथ ही पाम्पलेट वितरण (Pamphlet Distribution), माईक के माध्यम से निवेदन, लक्षण, रोकथाम के बारे में जानकारी आदि से लोगों को जागरूक किया गया।
इस्पात नगरी क्षेत्र (Steel City Area) के सभी निवासियों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क हो जाएं और मच्छरों और लार्वा को समाप्त करने के लिए सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करें। डेंगू पर नियंत्रण हेतु जन स्वास्थ्य विभाग ने भिलाई की प्रबुद्ध जनता से अपील की है, कि मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
बाल रोग विभाग और भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा संयुक्त रूप से इस्पात नगरी की विभिन्न शालाओं में डेंगु और मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने एवं उनके रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को डेंगु के लक्षण व रोकथाम एवं इलाज के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। शालेय बच्चों को जागरूक करने और घर-घर पहुंचने के अभियान की शुरूआत कर दी गई थी।