Bhilai Township: चुनाव के समय में दो टाइम घरों में आया पानी, अब एक वक्त ही मिलेगा पानी

  • भिलाई टाउनशिप में 21 मई से एक वक्त पानी की आपूर्ति

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में पानी सप्लाई को लेकर बड़ी खबर है। लोकसभा चुनाव से पहले मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस के अलावा बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) ने दावा किया था कि सांसद के प्रयास से अब दो टाइम पानी सप्लाई होगी। देशभर में मतदान की प्रक्रिया चल ही रही है, इधर पानी पर ब्रेक लग गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department) के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग (Public Health Engineering Section) द्वारा इस्पात नगरी भिलाई की टाउनशिप में दो टाइम पानी की आपूर्ति सुबह और शाम की जा रही थी। संयंत्र के मरोदा जलाशय-2 में पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडार उपलब्ध नहीं होने के कारण कल 21 मई 2024 से एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।

वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मरोदा जलाशय-2 में उपयुक्त मात्रा में पानी भंडारण नहीं है। पानी भंडारण के कमी के कारण भिलाई टाउनशिप में एक टाइम पेयजल ही प्रदान करना संभव हो पाएगा। अतः कल 21 मई 2024 से भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में सुबह के समय ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

अब शाम के समय पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी अर्थात दिन में एक बार ही भिलाई टाउनशिप में पानी प्रदान किया जाएगा। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग ने टाउनशिप के निवासियों से सहयोग की अपील की है।