Suchnaji

दुर्ग में करदाताओं पर बड़ा एक्शन, 7000 टैक्सपेयर्स दायरे में, कटेगा नल कनेक्शन, बंद होगी फैसिलिटीज

दुर्ग में करदाताओं पर बड़ा एक्शन, 7000 टैक्सपेयर्स दायरे में, कटेगा नल कनेक्शन, बंद होगी फैसिलिटीज

सूचनजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में करदाताओं की कुंडली तैयार कर ली गई है। बड़ी संख्या में करदाताओं पर एक्शन होने जा रहा है। इसके दायरे में सात हजार करदाताओं के आने की बात का जिक्र है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Big News : ‘सदस्यता अभियान’ में बनाए गए मेंबर्स के कम-ज्यादा आंकड़ें के आधार पर चुनाव में मिलेगी टिकट

दुर्ग में नगर निगम के अंतर्गत रेवेन्यू डिपार्टमेंट के द्वारा वसूली करने बड़ी प्लानिंग कर ली गई है। अधिकारियों ने लगभग सात हजार लोगों को नोटिस थमाने का निर्णय ले लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : Bhilai में पारिवारिक विवाद, तलवार, कटर से जानलेवा हमला, पांच घायल, एक की हालत गंभीर

रेवेन्यू डिपार्टमेंट के द्वारा गुरुवार को घूम-घूमकर सभी को नोटिस थमाया जाएगा। नोटिस प्राप्त होने के बाद भी टैक्स पटाने में ढीलाकर करने वाले करदाताओं की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि डिफाल्टर करदाताओं का नल कनेक्शन काटने दुर्ग नगर निगम के द्वारा रणनीति बनाई जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, काफी ब्लीडिंग के बाद गंभीर हालत में ICU में एडमिट, बॉलीवुड में हड़कंप

गौरतलब हैं कि दुर्ग नगर निगम में राजस्व वसूली में तीव्रता लाने के लिए निगम के कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने सभी 60 वार्ड में कर्मियों को डोर-टू-डोर करदाताओं से कॉन्टेक्स करने जमीन पर उतारा दिया हैं।

कमिश्नर लोकेश चंद्राकर के निर्देशन पर सहायक राजस्व अफसर शुभम गोइर के द्वारा सात हजार (7,000) नोटिस पत्र में हस्ताक्षर किया है। अब कमिश्नर द्वारा नोटिस तामील करने राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम गोइर को निर्देश दिया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस तय करने NJCS नेता दिल्ली पहुंचे, बोकारो का दबदबा, जानिए कौन-कहां से…

नोटिस प्राप्त होने के बाद भी अगर कोई टैक्सपेयर कर का भुगतान नहीं करने की स्थिति में संबंधित करदाताओं की बुनियादी सुविधाएं बंद करने की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से संबंधित व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ेगी। दिक्कतों से बचने के लिए दुर्ग निगम प्रशासन ने करदाताओं से शीघ्र ही बकाया टैक्स का भुगतान करने की अपील कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: Bhilai Steel Plant का सियान सदन मानवता का मंदिर, भोजन से जुड़ी है पूर्व CEO एम.रवि की यादें

अभी तक बकाएदारों के लिए नोटिस तैयार किया गया हैं। अनुमान है कि छोटे और बड़े बकाएदारों की भी संख्या काफी अधिक हैं। राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने फील्ड में रहने वाले सहायक राजस्व निरीक्षकों को जरूरी निर्देश दिए है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस पर ये है CITU और BMS का स्टैंड, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117