Suchnaji

Big Breaking: आधार नंबर, UAN और खामियों पर EPFO की ऑनलाइन बड़ी फैसिलिटी, ट्रॉयल शुरू

Big Breaking: आधार नंबर, UAN और खामियों पर  EPFO की ऑनलाइन बड़ी फैसिलिटी, ट्रॉयल शुरू
  • एंप्लॉयर से सिग्नेचर कराकर आप फॉर्म सीधा EPF कार्यालय में PRO को दे सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के सदस्यों के लिए खास खबर है। ईपीएफओ, आधार नंबर और यूएएन नंबर को लेकर परेशान होने वाले EPFO सदस्यों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। ऑनलाइन बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Modi सरकार बनते ही Pension Ministry हरकत में, पेंशनभोगियों के लिए बड़े फैसले

ट्रायल चल रहा है। सफलता मिलते ही ईपीएफओ सदस्यों को नाम, पता, आधार नंबर, यूएएन नंबर को लेकर होने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगी।
मामला यह है कि ईपीएफओ के सवाल-जवाब कार्यक्रम में गुरजीत सिंह खालसा ने सवाल किया कि, जिनका UAN नंबर करेक्ट नहीं हो रहा है। जिनका डेट ऑफ बर्थ सही नहीं है। नेम मिस्टेक है। आधार कार्ड लिंक नहीं है, उनके लिए EPFO न्यू रूल्स अपडेट करना चाहिए?

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में पहला सर्विलांस ऑडिट, पढ़िए डिटेल

इन सवालों का जवाब PF के रीजनल कमिशनर-1 (WPS) रामन धनशेखर ने दिया।

उन्होंने बताया अगर आधार लिंक नहीं है, तो सबसे पहले आधार को लिंक कर लीजिए। लेकिन आधार लिंक है और उसमें किसी तरह का संशोधन किया गया है तो फॉर्गेट पासवर्ड में जाकर इसे ठीक किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : नक्सल प्रभावित रावघाट आयरन ओर माइंस एरिया में बेहतर काम पर मिला Kalinga CSR-Sustainability Excellence Award 2023

ज्वॉइंट डिक्लेरेशन SOP में ही है…

लेकिन आपने अब तक आधार लिंक ही नहीं किया तो सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि इसके लिए आप फिजिकली ज्वॉइंट डिक्लेरेशन प्रोफॉर्मा का हमारा ज्वॉइंट डिक्लेरेशन SOP में ही है। इसे डाउनलोड कीजिए। फॉर्म फील कीजिए। आपका (एंप्लॉयर) का सिग्नेचर करके आप सीधा EPF कार्यालय में PRO को दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL E0 Executive: जूनियर ऑफिसर अब कहलाएंगे जूनियर मैनेजर, कर्मचारियों के पदनाम पर कैसे होगा समझौता?

ईपीएफओ के किसी दफ्तर में जाने की भी जरूरत नहीं होगी…

इसके अलावा इसे जमा करने फिजिकली ऑफिस आना नहीं पड़ेगा। एंप्लॉयर को फॉर्म दे सकते हैं। वह सीधे इसे अपलोड कर देगा। इसे वर्सन टू में लाया गया है। ट्रॉयल मोड में है। इसे फिलहाल स्टार्ट नहीं किया गया है। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: SAIL पदनाम पर बवाल, नए लड़के करते रहे आंदोलन, सीनियर को मिला जूनियर इंजीनियर, भड़कीं यूनियनें

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117