Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में लगेगा बायोमेट्रिक, ED की बात सुनते ही हंगामा

  • चलते-चलते प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि ठीक है, बायोमेट्रिक को चालू किया जा रहा है। यह बोल दिया जाएगा कि यूनियन ने इसकी सहमति नहीं दी है। इस बात को लेकर यूनियन नेता भड़क गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। प्रबंधन ने तय कर लिया है कि बायोमेट्रिक लगाया जाएगा। इसको अनिवार्य करने की तैयारी कर ली गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Election Big Breaking: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी CM टीएस.सिंहदेव 157 वोंटों से चुनाव हारे, रि-काउंटिंग की मांग

प्रबंधन ने प्लानिंग को मूर्तरूप देने के लिए सभी यूनियन नेताओं के साथ परिचय बैठक की। सोमवार को इस्पात भवन स्थित सभागार में ईडी पीएंडए पवन कुमार (ED P&A Pawan Kumar) ने सबकी बातों को सुना। समस्या समाधान का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान ही ईडी ने धीरे से बोल दिया कि बायोमेट्रिक लगने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Election Big Breaking: CM भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव, गजेंद्र, ललित, रिकेश और डोमनलाल चुनाव जीते, भिलाई में रि-काउंटिंग

इतना सुनते ही सभी यूनियन नेता (All Union Leader) भड़क गए। आपत्ति दर्ज कराई। कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करने के बजाय इस तरह के दबाव पर रोष जाहिर किया गया। यूनियन नेताओं ने कहा कि वेज रिवीजन पर प्रबंधन खामोश है। सबसे पहले यह मुद्दा हल कराइए। इसके बाद विचार किया जाएगा। कर्मचारियों के फैसले पर अमल होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Election Big Breaking: CM ने दे दिया इस्तीफा, बहुमत से कोसो दूर है पार्टी

बायोमेट्रिक को कोई भी यूनियन स्वीकार नहीं करेगी। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बहस बढ़ती देख, कुछ यूनियन नेताओं ने समझदारी दिखाते हुए धन्यवाद बोलना शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  धाकड़ रवि आर्या को युवा प्रेम प्रकाश पांडेय ने हराया था चुनाव, अब लगातार 2 चुनाव युवा देवेंद्र से हारे

बोनस मीटिंग जैसा हाल बायोमेट्रिक का

चलते-चलते प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि ठीक है, बायोमेट्रिक को चालू किया जा रहा है। यह बोल दिया जाएगा कि यूनियन ने इसकी सहमति नहीं दी है। इस बात को लेकर यूनियन नेता भड़क गए।

बोले-आप बोनस मीटिंग की तरह बायोमेट्रिक का हाल करना चाह रहे हैं। साढ़े 40 हजार से कम बोनस पर यूनियन राजी नहीं हुई तो प्रबंधन ने कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए डाल दिया। कुछ ऐसा ही काम बायोमेट्रिक को लेकर होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election Breaking: CM भूपेश बघेल ने दिया इस्तीफा, राजभवन ने किया ट्वीट, देखें फोटो

ईडी पीएंडए के साथ मीटिंग में ये बात भी हुई…

-ईडी पीएंडए पवन कुमार के साथ सभ्यी यूनियन नेताओं की यह पहले आधिकारिक बैठक हुई।

-ईडी पीएंडए ने भिलाई के कल्चर की तारीफ की। यूनियन नेताओं ने कहा-एक तरफ आप वर्क कल्चर की तारीफ कर रहे हैं, दूसरी तरफ बायोमेट्रिक की जरूरत कयों?

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारियों ने 50 ग्राम सोना, एरियर, बोनस पर BMS से लिया बदला, जीती बाजी टाउनशिप में हार गए पांडेयजी, बाल-बाल बचे देवेंद्र

-यूनियन नेताओं ने कहा-प्रबंधन, कर्मचारियों के आक्रोश को सेल प्रबंधन को बताइए।

-इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कर्मचारियों को 650 स्क्वायर फीट के आवास को लाइसेंस पर देने की मांग की। जवाब दिया गया कि काम चल रहा है। जल्द ही निर्णय लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गई, मंत्री अमरजीत भगत मुड़वाएंगे मूंछ…!

-सेक्टर-1 अस्पताल में 24 घंटे पानी की सुविधा नहीं है, तत्काल व्यवस्था की जाए।

-लेबर प्रोडक्टिविटी वर्तमान में 600 है। इंसेंटिव स्कीम को बढ़ाया जाए।

-कर्मचारियों को सिम नहीं दिया जा रहा है। ज्यादातर लोग सुपरविजन ग्रेड में आ चुके हैं। इन्हें सिम कार्ड दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर ISP से सबसे बड़ी खबर, महाबैठक में ये फैसला

-कोरोना काल के समय से 12 लोगों का पेमेंट अब तक रुका हुआ है। इलाज में खर्च हुई राशि का भुगतान किया जाए।

-सीटू ने सड़क हादसे का मुद्दा उठाया और जांच कराने की मांग की।

-मेडिकल बुक से नाम काटने की जानकारी तक नहीं दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election Result Breaking: 2018 में रिकॉर्ड 59 हजार वोटों से जीतने वाले मो.अकबर 39 हजार वोट से पिछड़े, हार के करीब

-बोरिया मार्ग पर डिवाइडर का मुद्दा भी उठाया गया।

-एटक के विनोद सोनी ने गैरेज रोड के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया।

-इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज करने की मांग की गई ताकि कर्मचारियों को आर्थिक लाभ हो सके।

-इस्पात श्रमिक मंच के महामसचिव राजेश अग्रवाल ने टाउनशिप की प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा उठाया। कहा-टाउनशिप के अधिकारी मीटिंग करने से बचते हैं। आइआर के अधिकारी भी बैठक के लिए समय नहीं देते हैं।

-बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने ऑनलाइन क्लब बुकिंग शुरू करने की मांग की है ताकि धांधली को रोका जा सके।

-स्टील वर्क्स यूनियन के नंदु गुप्ता ने सेक्टर-9 और 10 में इस्पात क्लब खोलने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel और Elections: पूर्व इस्पात मंत्री तोमर, पूर्व इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय जीते, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय बघेल के खाते में हार

प्रबंधन ने कहा-ये करने जा रहे शुरू

इस्पात भवन सभागार में बैठक हुई। सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर ने जानकारी दी कि प्लांट में कॉफी हाउस, सुलभ शौचालय निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। ठेका मजदूरों के 10 लाख के इंश्योरेंस स्कीम की जानकारी दी गई। इंश्योरेंस के लिए बताया गया कि सोसाइटी गठित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

सेल शाबाश स्कीम (SAIL Shabash Scheme) की जानकारी दी गई। जीएम विष्णु पाठक ने टाउनशिप की जानकारी दी। कहा-अब सिविल का काम करने मे आसानी होगी, क्योंकि रेट कांट्रैक्ट हो चुका है। पानी टंकी की ड्राइंग बन चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया हो जाएगी। सात पानी टंकी के मरम्मत का कार्य भी शुरू होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

बैठक में प्रबंधन और यूनियन से ये रहे मौजूद

ईडी पीएंडए पवन कुमार, सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर, जीएम पर्सनल वर्क्स शीजा मैथ्यू, जीएम अनुराधा सिंह, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, जीएम विष्णु पाठक, डीजीएम आइआर विकास चंद्रा, सीनियर मैनेजर रोहित हरित आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, सीटू से विजय जांगड़े, जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, एटक से विनोद कुमार सोनी, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, बीएसपी वर्कर्स यूनियन-बीडब्ल्यूयू से उज्ज्वल दत्ता, मनोज डडसेना, लोइमू से डीके सोनी, सुरेंद्र मोहंती, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंद किशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छापेमारी से तहलका मचाने वाली ED के ऑफिस में ही पड़ी रेड, बड़ा अफसर रिश्वत लेते धराया