- Face Recognition Biometric Attendance System को लागू करने के लिए मशीनों की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। बीएसपी प्रबंधन ने हाजिरी का नया तरीका अपनाने की दिशा में अमल शुरू कर दिया है।
Face Recognition Biometric Attendance System को लागू करने के लिए मशीनों की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है। बीएसपी में 500 मशीनों को लगाया जाना है। फिलहाल, 10 मशीनें पहुंच चुकी है। शेष मशीनों की सप्लाई 30 अक्टूबर तक होने का दावा किया जा रहा है।
Radio Frequency Identification (RFID) को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में रजिस्ट्रेशन (Registration) तक किया जा चुका है। इसको लेकर कर्मचारी यूनियनों (Employee Unions) ने मोर्चा खोला हुआ है। विरोध-प्रदर्शन और प्रबंधन को चेतावनी तक दी जा रही है।
डीएसपी (DSP) में लगातार इस विषय पर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में अधिकारियों-कर्मचारियों व ठेका मजदूरों की हाजिरी का नया तरीका अपनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) का कहना है कि 10 मशीनों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। करीब पांच सेंटर बनाए जाएंगे, जहां कार्मिकों का डाटा फीड किया जाएगा। सबसे पहले जीएम और सीजीएम स्तर के अधिकारियों का रिकॉर्ड फीड किया जाएगा। इसके बाद शेष अधिकारियों व कर्मचारियों की बारी आएगी।
करीब 30 हजार ठेका मजदूरों को भी इसके दायरे में लाया जाना है। इनके लिए भी अलग से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी। बीएसपी प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर से पहले नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है।
सेल स्तर पर सभी प्लांट में कर्मचारियों की हाजिरी को लेकर कवायद चल रही है। नई व्यवस्था के तहत कार्मिकों की अटेंडेंस से यह पता चलेगा कि कौन-कितने घंटे तक ड्यूटी पर टिकता है। चंद अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं कि वे ड्यूटी पूरी किए बगैर ही प्लांट से बाहर निकल जाते हैं।