Big News: ड्यूटी टाइम में भिलाई स्टील प्लांट से ‘बाहर निकलना’ अब जोखिम भरा, पहले दिन पकड़ाए सवा सौ अधिकारी-कर्मचारी

Big News Exiting the Bhilai Steel Plant Gate During Duty Hours is Now Risky 125 Officers and Employees Identified
  • भिलाई स्टील प्लांट में सख्ती बढ़ी। ड्यूटी छोड़कर बाहर निकलने वालों की ‘कुंडली’ तैयार करा रहा प्रबंधन। पहले दिन ही 125 कर्मचारी पकड़े गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में अनुशासन को लेकर प्रबंधन ने कड़ा कदम उठाया है। ड्यूटी समय में विभाग छोड़कर बाहर निकलने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सड़क हादसे रोकने और प्लांट के भीतर अनावश्यक आवाजाही कम करने के उद्देश्य से यह अभियान अचानक शुरू किया गया, जिसने पहले ही दिन हड़कंप मचा दिया।

ड्यूटी टाइम में ‘बाहर निकलना’ अब जोखिम भरा

बीएसपी प्रबंधन का साफ निर्देश है-“ड्यूटी टाइम में विभाग से बाहर मत निकलो, हादसे ऐसे ही हो रहे हैं।” इसी को लेकर अब उन सभी कर्मियों की ‘कुंडली’ तैयार की जा रही है जो बिना कारण बाहर घूमते पाए जा रहे हैं। सड़क पर भीड़ कम करने और रोड एक्सीडेंट्स में गिरावट लाने यह पहल की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, कोक ओवन में ठेका श्रमिक झुलसा

CISF की सख्त चेकिंग, नाम-पर्सनल नंबर नोट हो रहा

बीएसपी के मेन गेट और बोरिया गेट पर मौजूद CISF जवान अब गेट पास लेकर उन्हें बीएसपी की ओर से मनोनित कार्मिक को सौंप रहे हैं। यहीं जिम्मेदारी कार्मिक, पकड़े गए अधिकारियों-कर्मचारियों का नाम और पर्सनल नंबर नोट कर रहे हैं।

इसके बाद यह रिपोर्ट सीधे HOD के पास जाएगी। उन्हें जवाब देना होगा कि उनका स्टाफ ड्यूटी समय में किस काम से बाहर था। यह अभियान बीएसपी के सभी गेट पर चलाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्को स्टील प्लांट यूनियन चुनाव: मान्यता को लेकर 16 दिसंबर को अहम बैठक

एक दर्जन से ज्यादा GM पकड़े गए

अभियान की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन ही एक दर्जन से ज्यादा GM गेट से बाहर जाते पकड़े गए। इससे पूरे प्लांट में हलचल है। विभागीय कामकाज और मीटिंग आदि को लेकर एचओडी को इस पर जवाब देना है।

निर्धारित समय में अभियान

दोपहर 3 से 4 बजे तक छापामार अभियान
सुबह 10 से 12 बजे तक ऑब्जर्वेशन
मेन गेट और बोरिया गेट पर विशेष निगरानी
पहले दिन ही करीब 125 कर्मचारी पकड़े गए

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व IAS अधिकारी बने संन्यासी स्वामी निरलिप्तानंद सरस्वती ने सेल आरएसपी कार्मिकों को डूबो दिया गहन सोच में

अनुशासन और सड़क सुरक्षा पर फोकस

पहले ही दिन करीब सवा सौ नियमित कर्मचारी गेटों पर पकड़े गए, जिनके नाम अब प्रबंधन के रिकॉर्ड में दर्ज हो गए हैं। आगे इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संभव है। बीएसपी प्रबंधन के इस कड़े कदम ने कर्मचारियों में चिंता तो बढ़ा दी है। प्रबंधन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि प्लांट में अनुशासन और सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।