SAIL के डिप्लोमा इंजीनियर्स के कॅरियर ग्रोथ पर दिल्ली से बड़ी खबर, जुटे DEFI नेता

Big news from Delhi on career growth of SAILs diploma engineers DEFI leaders gather

सेल कर्मचारियों को एजुकेशन इंसेंटिव 10000 से बढ़ाकर 50000 रुपए करने पर भी जोर दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सेल में कार्यरत युवा कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ के मुद्दे को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात DEFI (सेल के सभी यूनिट के डिप्लोमा प्रतिनिधि) सेल कॉरपोरेट कार्यालय दिल्ली में डटे हैं।
अधिशासी निदेशक ( मानव संसाधन) बीएस पोपली व मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा से मुलाकात की।

वर्तमान ई-0 जूनियर अधिकारी प्रोमोशन पालिसी में बदलाव करते हुए डिप्लोमा होल्डर्स को एस-6 ग्रेड से ई-0 परीक्षा की पात्रता देने और साथ ही बी टेक होल्डर को एस-5 ग्रेड व आईटीआई होल्डर को एस-6 के बाद 5 वर्ष का अनुभव होने पर E-0 (जूनियर अधिकारी) परीक्षा की पात्रता देने पर विस्तृत चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: IISCO Burnpur Steel Plant से अच्छी खबर, डीकार्बोनाइजेशन डैशबोर्ड की सौगात, डीआइसी सुरजीत मिश्रा ने काटा फीता

इसके अलावा ई-0 परीक्षा में डिप्लोमा होल्डर्स के अनुभव के अंकों की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से करने तथा बी टेक कर रहे सेल कर्मचारियों को एजुकेशन इंसेंटिव 10000 से बढ़ाकर 50000 रुपए करने पर भी जोर दिया गया।

डिप्लोमा इंजीनयर प्रतिनिधिगणों ने कहा कि वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियर्स प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों में बद चढ़कर योगदान दे रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार कुछ क्षेत्रों में डिप्लोमा इंजीनियर्स शिफ्ट इन्चार्ज के रूप में कार्य कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

पूर्व में जब डिप्लोमा इंजीनियर्स की बहाली एस-6 ग्रेड में होती थी, उस समय डिप्लोमा इंजीनियर को एस-8 ग्रेड के बाद 5 वर्ष का अनुभव होने पर यानी कि परमानेंट होने के तेरह वर्षों के बाद जूनियर ऑफिसर में प्रोमोशन के लिए ई जीरो परीक्षा की पात्रता दी जाती थी। लेकिन वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-3 ग्रेड में ज्वाइन कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

इसके बाद उनको 6 ग्रेड में 5 वर्ष का अनुभव होने पर ई जीरो परीक्षा की पात्रता दी जा रही है। यानी कि वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियर्स को ज्वाइनिंग के 16 वर्षों के बाद जूनियर ऑफिसर परीक्षा की पात्रता दी जा रही है। इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के फ्यूचर ग्रोथ के लिए इसमे बदलाव करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-6 ग्रेड में पहुंचते ही ई-0 परीक्षा की पात्रता दी जानी चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में बीएसएल से संदीप कुमार, डीएसपी से नंद किशोर घोष वैराग्य, बीएसपी से राजेश शर्मा, तारकेश्वर, आरएसपी से तन्मय समल, आईएसपी से गौतम नंदी, लव कुमार मन्ना, मीर मुशर्रफ, उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड