नगरनार स्टील प्लांट से बड़ी खबर: एनएसएल में अब सीधे आ सकेगी मालगाड़ी, OHE और SSP का विद्युतीकरण

Big news from Nagarnar Steel Plant: Now electrification of OHE and SSP in NSL
एनएसएल संयंत्र में ओएचई (OHE) और एसएसपी (SSP) का विद्युतीकरण डीआरएम, वाल्टेयर डिवीजन, EcoR के हाथों सम्पन्न।
  • अमागुडा से संयंत्र परिसर के अंदर विद्युतीकरण से रेलवे रेक अब सीधे संयंत्र के अंदर आ सकेंगे, जिससे रेलवे वैगनों के लिए टर्नअराउंड समय में बहुत कमी आएगी।

सूचनाजी न्यूज, नगरनार। नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) की रेलवे साइडिंग के ओएचई और एसएसपी का 25KV AC पावर सप्लाई से विद्युतीकरण बुधवार को किया गया। सौरभ प्रसाद-डीआरएम, वाल्टेयर डिवीजन, ईसीओआर द्वारा के प्रवीण कुमार, कार्यकारी निदेशक और प्रमुख, एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार की उपस्थिति में कार्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड

नगरनार में एनएसएल (NSL) का एकीकृत इस्पात संयंत्र कच्चे माल की आवक और इसके उत्पाद-हॉट रोल्ड कॉइल – की बाहरी आवाजाही के लिए रेलवे (Railway) पर अधिक निर्भर करता है। संयंत्र के अंदर लोकोमोटिव विद्युतीकरण के अभाव में वर्तमान में अमागुडा जंक्शन बिंदु पर रेलवे से एनएसएल तक स्विचओवर करना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप विलंब शुल्क बढ़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड

अमागुडा से संयंत्र परिसर के अंदर विद्युतीकरण से रेलवे रेक (Railway Rack) अब सीधे संयंत्र के अंदर आ सकेंगे, जिससे रेलवे वैगनों के लिए टर्नअराउंड समय में बहुत कमी आएगी। परिचालन को आसान बनाने के अलावा, इससे विलंब शुल्क लागत में भी काफी कमी आएगी, क्योंकि विलंब शुल्क के लिए शून्य समय की गणना तभी शुरू होगी जब रेक स्टील प्लांट के अंदर पहुंचेगी न के आमागुड़ा जंक्शन पॉइंट।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

पिछले साल 30 अगस्त को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के बाद से, एनएसएल का एकीकृत स्टील प्लांट निर्धारित क्षमता तक पहुंचने के अपने प्रयास में लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। प्लांट लगातार उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को प्राप्त करके जल्द से जल्द ब्रेक ईवन करने की तरफ बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा