Big News : दुर्ग में आज मंत्रियों का जमावड़ा, मुख्यमंत्री, डिप्टी CM, सांसद और इनका कार्यक्रम

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश (Chhattisgarh State) के मुखिया आज दुर्ग आएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और अन्य का दुर्ग में जमावड़ा रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट

इस कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai), उप मुख्यमंत्री (Dy CM) विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री (Dy CM) अरुण साव, दुर्ग लोकसभा के सांसद (MP) विजय बघेल, दुर्ग शहर के विधायक (MLA) गजेन्द्र यादव, दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव, दुर्ग नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व अन्य MIC मेंबर और पार्षद मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट-कोंकण रेलवे: BSP, BSL, RSP, DSP, ISP को मिला वैगनों के संचालन का मंत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय (Chief Minister of Chhattisgarh Vishnu Dev Sai) आज यानी शुक्रवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल पर नजर डाले तो वे 27 सितंबर को नगर निगम दुर्ग के आयोजन में हिस्सा लेंगे। साथ ही शहर में स्थित चंडी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और आशीर्वाद लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात

कार्यक्रम स्थल चंडी मंदिर, मठपारा और आसपास के इलाकों में फोर व्हीलर्स के प्रवेश पर रोक लगी दी गई है। गाड़ी वालों से अपील की जा रही हैं कि वे बदले हुए मार्ग का इस्तेमाल कर असुविधा से बचें।

शुक्रवार को दुर्ग शहर में भारी वाहनों की इंट्री में पूरी तरह से रोक रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 89 करोड़ PRP, EPS 95 हायर पेंशन पर मंत्रालय-CPFO जा रहा SEFI

नगर निगम दुर्ग के द्वारा मठपारा में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रम में CM शामिल होंगे। इस दौरान गंजपारा से सिद्धार्थ नगर, होते हुए चंडी मंदिर मार्ग में CM का स्वागत कार्यक्रम तय किया गया है। साथ ही मठपारा कबड्डी मैदान में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन इलाकों में कार्यक्रम के दौरान फोर व्हीलर्स को इंट्री नहीं दी जाएगी। दुर्ग पुलिस के द्वारा रोड डायवर्ट किया गया है। आप भी इन डायवर्ट मार्गों का इस्तेमाल करें।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 8 साल का संघर्ष, नेताओं का चक्कर, पीएम मोदी भी नहीं कर सके फैसला, अब चलो मुंबई…

-देखिए परिवर्तित मार्ग

-दुर्ग बस स्टैंड की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पंचमुखी हनुमान मंदिर से परिवर्तित किया जाएगा।

-बघेरा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को नया पारा चौक से परिवर्तित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

-उरला की तरफ से आने वाली गाड़ियों को सूर्या एल्युमिनीयम शॉप से परिवर्तित कर दिया जाएगा।

-राजीव नगर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को तालाब के पास से परिवर्तित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को चाहिए 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन, EPFO, सीबीटी ट्रस्ट, केंद्र सरकार पर तिलमिलाए

-यहां बना पार्किग

-उरला से आने वाली गाड़ियों को गया नगर मैदान में पार्क करना पड़ेगा और लोगों को यहां से पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचा होगा।

-दुर्ग की तरफ से आने वाली गाड़ियों को ऋषभ भवन और चंडी मंदिर के बाजू में पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल जाना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III ने 11 घंटे में 42 वैगन डिस्पैच का बनाया नया रिकॉर्ड