Big News : छत्तीसगढ़ के CM, गृहमंत्री और दुर्ग SP को भगवान दें सद्बुद्धि, NSUI ने भगवान से की प्रार्थना

  • NSUI ने अनोखे ढंग से किया प्रदर्शन। SP ऑफिस पहुंचकर की मांगें। हाथ में था ‘Get Well Soon CM, Dy CM, HM से लेकर SP’

सूचनाजी न्यूज,दुर्ग | छत्तीसगढ़ NSUI के आह्वान पर दुर्ग जिला NSUI के द्वारा शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (Chhattisgarh Chief Minister, Deputy Chief Minister, Home Minister and Durg Superintendent of Police) के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। NSUI के पदाधिकारियों ने कहा कि निरंतर कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत, घृणा, द्वेष और भेदभावपूर्ण ढंग से कार्रवाई की जा रही है। सारी कार्रवाइयां छत्तीसगढ़ में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा-BJP) के प्रश्रय पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

दुर्ग जिला NSUI के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश पर कार्रवाई करती छत्तीसगढ़ की पुलिस के मानसिक दिवालियापन को दर्शाती हैं। इसी के खिलाफ शनिवार को दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM), उप मुख्यमंत्री (Dy CM), गृहमंत्री (HM), दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के नाम गुलाब का फूल देकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है। साथ ही भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें ऐसी NSUI ने कामना भी की है।

Big News May God give wisdom to Chhattisgarh CM, Home Minister and Durg SP, NSUI prayed to God

ये खबर भी पढ़ें: बिजनेस आइडिया: 80 हजार खर्च, 20 हजार सब्सिडी मिली, मिर्ची ने कराई शुद्ध बचत डेढ़ लाख की

इस दौरान छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया, NSUI प्रदेश पदाधिकारी आदित्य नारंग, भिलाई नगर विधानसभा में NSUI के अध्यक्ष संगम यादव, दुर्ग विधानसभा में NSUI अध्यक्ष विनीश साहू, NSUI जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह, केतन तिवारी, निक्कू, करण वैष्णव, आकाश कुर्रे, बॉबी गिल, दीपक पाल, युवराज चौरसिया, कैलाश ठाकुर, साहिल, गुलशन, आनद, विनोद साहू, विक्की सोनी, ऋषिकांत, शाहिद, क्रिश, अमन व NSUI के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र