EPS 95 Higher Pension पर बड़ी खबर, EPFO ने जारी किया पेंशन फॉर्मूला

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 के हॉयर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) फॉर्मूले को पर संशय के बादल छंट गए हैं। भविष्य निधि आयुक्त नई दिल्ली ने परिपत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से सारी पॉलिसी को बताया गया है। कर्मचारी और अधिकारी इस आधार पर अपनी गणना कर सकते हैं। कार्मिकों को इससे काफी राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

लंबी प्रतीक्षा के बाद उच्च पेंशन की गणना के फार्मूले पर संशय के बादल छंट गए हैं। ईपीएफओ (EPFO) ने 1 जून को सर्कुलर जारी किया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नई दिल्ली ने सभी अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को निर्देश दिया है कि पेंशन के गणना की विधि, वर्तमान में ईपीएस 95 के प्रावधानों के अनुसार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: EPFO की नोटिस ने बढ़ाया SAIL का टेंशन, तैयार रखिए डाक्यूमेंट

राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी ने बताया कि योग्य पाए गए उन मामलों में जहां पेंशन 1 सितंबर 14 के पूर्व प्रारंभ हो गया था, वहां रिटायरमेंट के अंतिम 12 महीनों का औसत पेंशन फार्मूले में पेंशनेबल सैलरी के रूप में लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL चेयरमैन का पहला आदेश, ईडी वर्क्स बीके तिवारी होंगे BSL के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

इसी तरह, उन योग्य मामलों में जहां पेंशन की शुरुवात 1 सितंबर 2014 के बाद हुई है। वहां रिटायरमेंट के पूर्व के अंतिम 60 महीनों के वेतन का औसत लिया जाएगा। इस तरह पेंशन की गणना के तरीके पर समस्त जिज्ञासाओं का उत्तर मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें: पहलवान बेटियों के साथ सरकार की बेरुखी, SAIL के श्रमिक संगठन दुखी, महिलाएं भी दिखीं

बता दें कि ईपीएफओ पोर्टल पर 26 जून तक ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की समय सीमा निर्धारित की गई है। पूर्व में तारीख बढ़ाई जा चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को राहत दी गई कि अगर किसी ने गलत फॉर्म भर दिया है तो उसमें सुधार कर सकते हैं। कोई चाहता है कि उसे आवेदन डिलीट करना है तो वह भी ऑप्शन दिया गया है। फिलहाल, कार्मिक आवेदन भरने की प्रक्रिया में जुटे हैं। विभागीय अधिकारियों के संपर्क में भी हैं ताकि कोई त्रुटि न होने पाए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Chairman Amarendu Prakash: 28 साल गुजरा बोकारो स्टील प्लांट में, अब दिल्लीवासी, BSL ने किया बाय-बाय