BIG NEWS: SAIL अफसरों के खाते में एक साथ आया PRP का पूरा पैसा, मिला 20 हजार से 2 लाख तक

  • शनिवार को कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि भेजी गई थी।
  • सोमवार शाम को अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि आई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत में सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली स्टील उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) अफसरों के अफसरों के लिए सोमवार की रात खास रही। सुबह से पीआरपी का इंतजार होता रहा। रात 11.40 बजे पीआरपी का मैसेज आना शुरू हुआ, जबकि शाम करीब 4 बजे के बाद ही ई-सहयोग में इसकी जानकारी साझा कर दी गई थी। संडे से पहले शनिवार को कर्मचारियों के खाते में जबरन 26 हजार रुपए बोनस की राशि डाली गई थी। संडे के बाद अधिकारियों के खाते में पीआरपी का पैसा आ गया। 20 हजार से लेकर करीब 2 लाख तक PRP की रकम बनी है।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: DPS Bhilai में बच्ची से गंदी हरकत का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मैनेजमेंट पुलिस, SP लपेटे में

सेल के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant), राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सीएमओ, सेल कारपोरेट आफिस, खदानों में कार्यरत अधिकारियों में करीब 89 करोड़ रुपए बांटा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब अब होगा पूरा, उम्र में 5 साल की छूट

पिछले साल से तुलना करेंगे तो यह राशि कम है। पिछले साल सेल अफसरों में करीब 800 करोड़ रुपए बंटा था। बंपर प्रॉफिट होने की वजह से बेहतर पीआरपी मिला था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले पेंशन 7500 न होने पर लाखों पेंशनभोगी भाजपा के खिलाफ करेंगे मतदान

इस बार पिछले साल जैसी आर्थिक स्थिति बेहतर न होने की वजह से पैसा भी कम हो गया है। दावा किया जा रहा है कि जूनियर अधिकारियों के खाते में करीब 20 हजार रुपए के आसपास बोनस की राशि आई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच

पीआरपी से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि हर बार की तरह इसका भुगतान किस्तों में नहीं किया गया है। एक साथ पूरी राशि खाते में डाल दी गई है।

बीएसपी में करीब 27 करोड़ रुपए पीआरपी मद में बंटा है। पिछले साल ईडी स्तर के अधिकारियों को करीब 18 लाख रुपए पीआरपी मिला था। इस बार इनको भी सीमित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट