SAIL बोनस भुगतान में एक तरफा फैसला तानाशाही की झलक: जनता मजदूर सभा

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट से खास खबर आ रही है। जनता मजदूर सभा की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में हुई। अध्यक्षता यूनियन सचिव जय दीप आश ने किया। संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का रिवार्ड का बिना समझौते का भुगतान करके प्रबंधन ने तानाशाही की झलक दिखाया है।

यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है। तानाशाही के खिलाफ हर संघर्ष को जनता मजदूर सभा समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों की सहयोग हमेशा से रिवार्ड आंदोलन में रहा है, लेकिन जैसे ही बीएसएल मजदूरों का भुगतान हो जाता है,उनकी चिंता कोई नहीं करता है।

जनता मजदूर सभा का मानना है कि कोई भी संघर्ष तबतक विराम न हो, जबतक उनकी भी मांगे पूरी नहीं होती है। बीएसएल मजदूर-ठेका मजदूर एक दूसरे के साथ गठबंधन करें। क्योंकि एक दूसरे के सहयोग के बिना मुकम्मल संघर्ष नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि ठेका मजदूर स्थाई प्रकृति के काम करके प्रबंधन को मजदूरी में करोड़ों मुनाफा प्रत्येक वर्ष दे रहे हैं। इस बचत का अंश को प्रोत्साहन राशि के रूप में अल्प वेतन भोगी ठेका मजदूरों को देकर दुर्गा पूजा में उनके परिवार भी खुशहाली लानी चाहिए।

मौके पर घनश्याम गोप, सुमन आश, कल्याण किस्कू, गंगाधर गोप, विजय कुमार यादव, शुभम सिंह, संतान कुमार सिंह, बीरबल एक्का, मनोहर गोप, छुटु लाल गोप, सुभाष दास, शीलू गोप, ईश्वर मांझी,राम गोप, पवन हालदार, अभिजीत किस्कू, मंगल हेंब्राम, न्यूटन उराव मृत्युंजय तिवारी के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।