28 अक्टूबर को हड़ताल होगी या नहीं, NJCS नेताओं का बड़ा बयान, खुला राज

  • सेल बोनस और बकाया एरियर को लेकर कर्मचारियों के आंदोलन पर आचार संहिता का बंधन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर तैयारियां की जा रही है। एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) के आह्वान पर 28 को सभी प्लांट और खदान में हड़ताल है। लेकिन, झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। इस वजह से बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ को अनुमति नहीं दी गई कि वे 19 अक्टूबर को हड़ताल कर सकें। इसको देखते हुए अब 28 अक्टूकर की हड़ताल पर भी ग्रहण लगना तय है।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : जिस कॉलेज में पढ़ने का था सपना, वहां के बन गए प्रिंसिपल

अचानक से बदले घटनाक्रम पर एनजेसीएस नेताओं (NJCS Leaders) ने आगे की तैयारियां कर ली है। एटक के महासचिव रामाश्रय प्रसाद का कहना है कि आचार संहिता प्लांट में नहीं होती है। कार्यस्थल पर किसी तरह की भीड़ या शोर-शराबा नहीं किया जाएगा। कर्मचारी जब ड्यूटी नहीं जाएंगे तो इसके लिए क्या आचार संहिता है। सभी यूनियन के लीडर आपस में इस विषय पर बातचीत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हड़ताल से पहले आखिरी धरना शुरू, प्रबंधन ने मुहब्बत से समझाया

एनजेसीएस सदस्य (NJCS Members)बोकारो इंटक (Bokaro Intuc) के महासचिव बीएन चौबे का कहना है कि पांचों एनजेसीएस यूनियन के नेता बैठेंगे। भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर में निश्चित रूप से हड़ताल होनी है। बोकारो में बदलते हालात को देखते हुए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 21 से पोस्टरिंग शुरू हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में नए-नए हो, करोड़पति बनने के चक्कर में ये गलती करें…

एचएमएस के महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि एटक आफिस में गुरुवार को संयुक्त यूनियन की बैठक में तय हुआ है कि जिला प्रशासन से मुलाकात करेंगे। अपनी बात रखेंगे। आग्रह करेंगे कि अनुमति दी जाए। वैसे 21 को कोक ओवन, 22 को ब्लास्ट फर्नेस, 23 को एसएमएस, 24 को एक्जलरी जोन, 25 को मिल जोन, 26 को ईडी वर्क्स आफिस पर प्रदर्शन है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में नए-नए हो, करोड़पति बनने के चक्कर में ये गलती करें…

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें