Suchnaji

श्रीरामनवमी की तैयारियों को लेकर बड़ा अपडेट

श्रीरामनवमी की तैयारियों को लेकर बड़ा अपडेट

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्रीरामनवमी की तैयारियों के संबंध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक सेक्टर 9 में हुई। इस दौरान ध्वजवाहकों के सम्मान समारोह पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

ज्ञात हो कि विगत वर्ष 1100 से अधिक मंदिरों से ध्वजवाहकों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष ध्वजवाहकों का सम्मान किया जाता है, इसी क्रम में इस वर्ष भी 31 मार्च को यह आयोजन किया जाएगा। साथ ही 1 अप्रैल से एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम अभियान की भी शुरूआत की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

समिति के जिलाध्यक्ष मदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष 31 मार्च को ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह सेक्टर 10 गुण्डिचा मण्डम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रखण्डों के मंदिरों, पूजा स्थलों से ध्वज से लेकर निकलने वाले रामभक्तों का सम्मान समिति द्वारा किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के कर्मचारियों-आश्रितों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए बीजीएच प्रबंधन

साथ ही 1 अप्रैल से एक मुट्ठी दान प्रभु श्रीराम के नाम अभियान की भी शुरूआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत रामभक्त भिलाई के प्रत्येक घर पहुंचकर महाभोग के लिए दान प्राप्त करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से  प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडे, रविंद्र भगत, विष्णु पाठक, जोगिंदर शर्मा, दीपक मिश्रा, बसंत प्रधान, महिला शाखा अध्यक्ष शीला वाघमारे, महामंत्री गीतांजलि कौशिक, मेघा कौर उपस्थित हुए।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Township: आवास, पानी, रंग-रोगन, सड़क, नाली को लेकर बढ़ा तनाव, सीविल मेंटेनेंस का बनाएं कैलेंडर, दें फंड