- कोषाध्यक्ष वीएस नारायण ने जनवरी 2024 तक का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। अधिकारियों के हित में लंबे समय से चल रहे विवाद पर अब विराम लगा दिया गया है। साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है, जो अधिकारियों की समस्याओं का समाधान कराने में मदद करेगी।
पूर्व निर्धारित BSOA की जनरल बॉडी मीटिंग में पुरानी कमेटी से नई कमेटी को कार्यभार सौंप दिया गया। नए ऑडिटर की नियुक्ति पर चर्चा हुई। पूर्व कमेटी के कोषाध्यक्ष ने जनवरी 2024 तक का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जनरल बॉडी मीटिंग में BOSA के माध्यम से मेडिकल इंश्योरेंस पर भी विशेष चर्चा हुई।
महासचिव अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल इंश्योरेंस के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। इस पर 09/04/2024 को नवनियुक्त BSOA काउंसिल की मीटिंग हुई थी, जिसमे जल्द ही मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि BSOA की नई टीम 09/04/2024 से एकजुट होकर सभी अधिकारियो की सुविधा,सम्मान, अस्पताल व्यवस्था में, कंपनी क्वार्टर के रख रखाव इत्यादि में सुधार एवं अधिकारियों के घर परिवार की सुरक्षा को दुरुस्त करने की दिशा में जल्द ही संबंधित विभाग/एजेंसी से मीटिंग करेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इस प्रोडक्ट को मिली नई पहचान, जुड़ा QR कोड से
उन्होंने कहा कि हम सब BSOA की नई टीम एक साथ मिलकर अधिकारी वर्ग की भलाई के लिए कार्य करने को कृत संकल्प हैं। और नई टीम कुछ नया कर एक मिशाल कायम करेगी। अध्यक्ष एके सिंह ने भी एकजुटता के साथ अधिकारी वर्ग के लिए बेहतर काम की मुहिम को जारी रखने पर बल दिया है।