Bokaro Steel Officers Associations पहुंचा उपायुक्त के पास, BSL के Modernization, कब्जेदार, बोकारो एयरपोर्ट पर सीधी बात

Bokaro Steel Officers Associations met the Deputy Commissioner on BSLs modernization encroachment and airport 1
  • बीएसएल एवं स्थानीय प्रशासन के सामंजस्य से होगा बोकारो का विकास।
  • संवादहीनता के चलते जो भी शिकायत थी, उसको दूर किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसओए (Bokaro Steel Officers Associations) का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त बोकारो से मिल कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा भी की गई, जिसमे प्रमुख रूप से अविलम्ब बोकारो एयरपोर्ट का संचालन, स्थानीय प्रशासन एवं बीएसएल के बीच लगातार संवाद कर बीएसएल और शहर की समस्या का समाधान, बोकारों के विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी

ओए अध्यक्ष एके सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने, शहर मे पार्किंग को सुदृढ़ करने, बीएसएल के मॉर्डनाइजेशन प्लान को मूर्त रूप देने मे आ रही बाधाओं को दूर करने, उचित माहौल बनाने पर चर्चा किया। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण रोकने पर चर्चा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर

उपायुक्त बोकारो ने बहुत ही सहजता से लोगों का अभिनंदन किया और बोकारो स्टील के अधिकारियों की कोई भी समस्या हो तो उक्त सभी मामलों से प्रशासन को अवगत कराया जाए। सबकी सहायता की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सीवर लाइन निर्माण देखने पहुंचे आयुक्त, चोर ले जा रहे ढक्कन, कबाड़ियों पर भी हो  FIR

बोकारो स्टील एवं स्थानीय प्रशासन में नियमित संवाद होते रहे। इसके लिए बहुत बड़ी पहल किया एवं अपने अधिनस्त लोगों को आदेश दिया कि हम लोगों की बैठक नियमित रूप से होगी, संवादहीनता के चलते जो भी शिकायत थी, उसको दूर किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन

उपायुक्त बोकारो के सकारात्मक सहयोग का बीएसओए ने काफी सराहना किया और उम्मीद जताया कि इनके नेतृत्व में बोकारो शहर के साथ-साथ बोकारो स्टील प्लांट की वर्षों से लंबित समस्या का समाधान होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL MTT 2025: Central Induction Programme भिलाई में शुरू, BSP, BSL, CMO, चंद्रपुर, RSP, DSP, ISP, SRU को  मिले 57 अफसर

इस अवसर पर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (Bokaro Steel Officer Association) के अध्यक्ष एके सिंह के अलावा बीएसओए के अन्य पदाधिकारी बीजेन्द्र राम, कौशल किशोर राय, एके सुधांशु, सुजीत राउत, प्रवीण पासवान, जयंत मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: फिटनेस के प्रति रुझान बढ़ाने बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली को जोड़ा सेल सिक्योरसे