BOKARO STEEL PLANT: 10 हजार स्टूडेंट्स ने PM मोदी को लिखा पोस्टकार्ड, BSL प्रोजेक्ट, BGH पर गुहार

BOKARO STEEL PLANT 10,000 Students wrote a Letter to PM Modi, Requesting Help on BSL Project and BGH
  • छात्रों ने लगाई गुहार, बीएसएल का विस्तारीकरण करें मोदी सरकार।
  • कुमार अमित के पहल पर दस हजार स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री को लिखा पोस्टकार्ड।
  • बोकारो वासियों को पूर्ण विश्वास है कि आग्रह पर केन्द्र सरकार ज़रूर विचार करेगी।
  • बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल बनाने के अभियान की सफलता की कामना।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण को प्रारम्भ करने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर यहां के दस हजार स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है।

यह पोस्टकार्ड बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय, डीएवी, अयप्पा, बोकारो पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दशवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा इस स्थगित विस्तारीकरण परियोजना को धरातल पर उतारने और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए आवाज उठाई है।

महीनों से महाहस्ताक्षर अभियान को चला रहे अभियान संयोजक कुमार अमित के पहल पर लिखा गया है। कुमार अमित ने इसके लिए डा. राधा कृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के बोकारो के अध्यक्ष सूरज शर्मा, डीपीएस प्रिंसिपल डा. ए.एस गंगवार सहित सभी स्कूल प्रबंधकों के प्रति इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि उच्च माध्यमिक कक्षा के इन छात्रों को भी आने वाले निकट के वर्षों में रोजगार की आवश्यकता होगी।

अगर बोकारो स्टील प्लांट का विस्तार होगा तो इसका प्रत्यक्ष लाभ इन छात्रों को पढ़ाई के बाद यहीं रोजगार के अवसर के रूप में मिलेगा। इन छात्रों के साथ-साथ बोकारो से स्कूल प्रबंधक भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।

कुमार अमित ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत बोकारो इन छात्रों को मिला कर अब तक लगभग चालीस हजार लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर भेजा जा चुका है। यह विस्तारीकरण परियोजना बोकारो के भविष्य के लिए आवश्यक है।

बोकारो वासियों को पूर्ण विश्वास है कि इन सभी के आग्रह पर केन्द्र सरकार ज़रूर विचार करेगी और बीएसएल विस्तारिकरण के साथ-साथ बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल बनाने का यह अभियान जरूर सफल होगा।