रण नीति में बोकारो स्टील प्लांट बना विजेता, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

  • बिजनेस सिमुलेशन गेम निदेशक-कार्मिक कप-2023 रण नीति में बोकारो स्टील प्लांट बना विजेता।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। निदेशक-कार्मिक कप-2023  रण नीति बिजनेस सिमुलेशन गेम (Business Simulation Game) के ग्रैंड फिनाले (Grand Final) का आयोजन आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (India Management Association) के तत्वाधान में एमटीआई, रांची में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: अच्छी खबर: BSP के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए अब नया कोक ओवन गैस बूस्टर

“रण नीति” के  प्लांट स्तरीय प्रतियोगिता लेवल वन में सेल(SAIL) के विभिन्न प्लांट इकाइयों से 124 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 19 टीमों को फाइनल के लिए चयनित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP क्रेडिट सोसाइटी बंपर मुनाफे में, 3 साल के बाद अबकी मिलेगा 7% से ज्यादा लाभांश

बोकारो इस्पात संयंत्र (BOkaro Steel Plant) की तरफ से ग्रैंड फिनाले में चयनित सुधीर, महाप्रबंधक (एचएसएम), अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (एच.आर.डी.), प्रीति, प्रबंधक (एच.आर.डी.) की टीम ने ग्रैंड फिनाले में पहला स्थान हासिल कर इस स्पर्धा में बोकारो इस्पात संयंत्र का परचम लहराया। बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत