- गैर संकार्य क्षेत्र में ठेका मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड की सुविधा आरंभ।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। ठेका मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड की सुविधा आरंभ कर दी गई है। जहां एक ओर नियमित कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, ठेका मजदूरों को कार्ड वितरित कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो
मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, बोकारो स्टील प्लांट हरि मोहन झा तथा डॉ. बी.बी. करुणामय-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल द्वारा गैर-संकार्य क्षेत्र में ठेका मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड सुविधा का शुभारम्भ किया गया। अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद के मार्गदर्शन में की जा रही इस पहल के प्रथम चरण में बोकारो जनरल हॉस्पिटल के ठेका श्रमिकों के बीच इस कार्ड का वितरण किया जाएगा।
तत्पश्चात अन्य विभागों के ठेका श्रमिकों को भी इस कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूरों की सुविधाओं को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से की गई यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। इस अहम पहल के द्वारा, बायोमेट्रिक आरएफ आईडी कार्ड के माध्यम से ठेका मजदूरों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी तथा ठेका मजदूरों को देय सुविधाओं को सुनिश्चित करने में भी इससे मदद मिलेगी। यह प्रयास ठेका व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।