
- “ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” पर आयोजित “LEO” कार्यक्रम का समापन।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro STeel Plant) में “ऑपरेशनल पैरामीटर्स एंड बॉटम मैनेजमेंट इन बीओएफ” पर आयोजित दो दिवसीय “LEO” कार्यक्रम का समापन किया गया। दो दिवसीय “LEO” कार्यक्रम का उद्घाटन 25 अप्रैल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया था।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी (स्टील) अरविन्द कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस-न्यू & एम आर डी) आरके धवन के साथ विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा वरीय अधिशासी उपस्थित थे।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के साथ सेल की सभी सहयोगी इकाइयाँ दुर्गापुर स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट तथा देश भर के इस्पात संयंत्रों जैसे टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एनएमडीसी लिमिटेड, आरआईएनएल के प्रतिभागियों ने अपने प्लांट परफॉर्मेंस, बीओएफ संचालन, कन्वर्टर के लांस का संचालन तथा अनुरक्षण, हुड & स्कर्ट के अनुरक्षण जैसे विषय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डीआर टोप्पो के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (ई सी एस) डीके सक्सेना के द्वारा किया गया।