Suchnaji

Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की ट्रेन से कटी लाश मिली रेलवे स्टेशन पर, मचा कोहराम

Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की ट्रेन से कटी लाश मिली रेलवे स्टेशन पर, मचा कोहराम

सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। एक कर्मचारी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत हो गया है। प्लांट से लेकर घर तक कोहराम मचा हुआ हुआ।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की खदान से आई हड़कंप मचाने वाली फोटो, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

30 वर्षीय कर्मचारी गुल्लू किशन 21 अप्रैल को बोकारो से अपने पैतृक गांव के लिए निकला था। 22/4/24 को उसका शव bondamunda रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर मिला। इसकी जानकारी 24/4/24 को बीएसएल कर्मचारियों को मिली। गेट पास की वजह से शिनाख्त हो सकी।

प्रबंधन के माध्यम से परिवार को सूचना दी गईं। लाश को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया। मृतक कर्मचारी सेक्टर 12/ए आवास संख्या 3167 में रहता था। कर्मचारी अविवाहित है। ओडिशा के मूल निवासी है। 2 दिन तक लाश स्टेशन पर ही रखी थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

मृतक के साथी चन्द्र प्रकाश कुमार ने शोक व्यक्त किया और प्रबन्धन से अनुरोध किया कि सभी ट्रेनीज का स्टाइपेंड बढ़ाया जाए। और अगर किसी ट्रेनीज का देहांत हो जात है तो उनके परिजन को DA बेसिक दिया जाए।

जिस ग्रेड में वो ट्रेनिग के बाद ज्वॉइन करते हैं, ना कि स्टाइपेंड। इस दौरान चन्द्र प्रकाश कुमार, देवांशू मांझी, देबाशीष मांझी,सुशांत मिंज, डाक्टर मरांडी, प्रभात झा और अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप