Bokaro Steel Plant: एचएमएस कार्यालय में 26 को फ्री मेडिकल कैंप, दुर्गापुर से आ रहे डाक्टर, आप भी आइए

  • संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ धन को सबसे बड़ा धन माना गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात नगर (Bokaro Steel City) के जनवृत 9 स्थित क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रधान कार्यालय में संघ के सौजन्य से दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 26जुलाई 2024 को प्रातः 10बजे से तमाम बोकारो वासियों के लिए मेडिकल कैंप लगेगा।

GARGI STORE

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking: गौतम अडानी की ACC सीमेंट फैक्ट्री को चपत लगाकर कोयले का कर रहे थे ‘काला’ धंधा, Durg Police ने धर-दबोचा

निःशुल्क स्वास्थ जाँच हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर की जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ धन को सबसे बड़ा धन माना गया है। मगर आज की इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में हम सबसे ज्यादा लापरवाह स्वास्थ के प्रति हीं रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…United Nation ने Bhilai Steel Plant को सौंपा डी-क्लोरीनेशन प्लांट, SAIL में जश्न

बोकारो के आमजन के साथ-साथ सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत नियमित तथा ठेका मजदूरों के लिए भी निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकों की जाँच एवं सलाह काफी मूल्यवान साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai-Durg JITO की महिलाओं का बिग अचीवमेंट, मिले कई अवॉर्ड

राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार सेल/बोकारो प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के मेडिकल चेकअप के नाम पर जो भय का वातावरण उत्पन्न किया है,बेहद निन्दनीय है। प्रबंधन का पूरा तंत्र गरीब मजदूरों के शोषण में व्यस्त है। ठेका मजदूरों के दिलों में मेडिकल चेकअप के द्वारा काम से निकाले जाने का भय पैदा करना इनकी शोषण नीति की हीं एक कड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कांग्रेस का विधानसभा घेराव, DURG में बनी रणनीति, PCC चीफ, Ex CM और दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं के सामने खोले पत्ते

ऐसे में यह जाँच शिविर आम लोगों में स्वास्थ जागरूकता के साथ-साथ गरीब मजदूरों के दिलों से भय का माहौल खत्म करने में काफी मददगार साबित होगा। सभी बोकारो वासियों तथा सभी मजदूर साथियों से अपील है कि अपने व्यस्त समय का कुछ हिस्सा अपने स्वास्थ को दें, नि:शुल्क जाँच शिविर का लाभ आप भी लें तथा औरों को भी प्रेरित करें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में बच्चों का शपथ ग्रहण, इन पदों से अलंकरण