Bokaro Steel Plant: भावी DIC प्रिय रंजन बने बीएसएल के ईडी वर्क्स, कार्यवाहक डीआइसी आलोक वर्मा

Bokaro Steel Plant Future DIC Priya Ranjan Becomes BSLs ED Works Acting DIC Alok Verma

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Steel Authority Of India Limited (Sail) के बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में चयनित प्रिय रंजन को अब ईडी वर्क्स बनाकर बोकारो लाया जा रहा है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह डीआईसी का चार्ज लेंगे। अगस्त में ही मौजूदा डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी रिटायर हो रहे हैं।

जबकि कार्यवाहक डीआइसी की जिम्मेदारी राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा को देने का आदेश जारी हो गया है।

Vansh Bahadur

नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में प्रिय रंजन का चयन हो चुका है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही वह बीएसएल के निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे। सेल के Executive Director (Operations) अतिरिक्त प्रभार directorate of Mines and Logistics प्रिय रंजन का बतौर डीआइसी बोकारो लोक उद्यम चयन बोर्ड ने का चयन किया है।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने में समय लगेगा। इस बीच सेल प्रबंधन ने तय है कि प्रिय रंजन को बतौर ईडी वर्क्स बोकारो में बैठाकर कामकाज को समुचित रूप से चलाया जाएगा। डीआइसी फेस के रूप में आलोक वर्मा साइन करेंगे, लेकिन कामकाज पूरी तरह से प्रिय रंजन के हाथों में ही होगा।